featured यूपी

बीजेपी के 107 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, मंत्री ब्रजेश पाठक बोले- जिताऊ उम्मीदवारों को दिया टिकट

vlcsnap 2022 01 15 15h32m37s234 बीजेपी के 107 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, मंत्री ब्रजेश पाठक बोले- जिताऊ उम्मीदवारों को दिया टिकट
shivnandan 1 बीजेपी के 107 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, मंत्री ब्रजेश पाठक बोले- जिताऊ उम्मीदवारों को दिया टिकट शिवनंदन, संवाददाता

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने 107 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। सीएम योगी गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे। वहीं उत्तर प्रदेश बीजेपी के मंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि 107 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है। जो उम्मीदवार जिताऊ हैं उन्हें टिकट दिया गया है।

WhatsApp Image 2022 01 15 at 1.26.57 PM बीजेपी के 107 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, मंत्री ब्रजेश पाठक बोले- जिताऊ उम्मीदवारों को दिया टिकट

बीजेपी के 105 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने 107 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। सीएम योगी गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे। वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथू से चुनाव लड़ेंगे। कैराना से मृगांका सिंह को टिकट दिया गया है। साथ ही थाना भवन से सुरेश राणा और शामली से तेजेन्द्र नरवाल चुनाव लड़ेंगे।

vlcsnap 2022 01 15 15h32m27s331 बीजेपी के 107 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, मंत्री ब्रजेश पाठक बोले- जिताऊ उम्मीदवारों को दिया टिकट

जिताऊ उम्मीदवारों को दिया टिकट- मंत्री

वहीं उत्तर प्रदेश बीजेपी के मंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि 107 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है। जो उम्मीदवार जिताऊ हैं उन्हें टिकट दिया गया है। वहीं ओबीसी वर्ग के ज्यादा उम्मीदवारों को टिकट देने पर कानून मंत्री ने कहा कि ये पार्टी का निर्णय है। ये किसी के आरोप लगाने की वजह से टिकट नहीं दिए गए। वहीं अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी कहां हैं सभी जानते हैं।

कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?
  • सीएम योगी गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे
  • केशव प्रसाद मौर्या सिराथू से चुनाव लड़ेंगे
  • शामली से तजेंद्र सिंह निर्वाल
  • बुढ़ाना से उमेश मलिक
  • चरथावल से सपना कश्यप
  • पूरकाजी से प्रमोद ओटवाल
  • मुजफ्फरनगर से कपिल देव अग्रवाल
  • खतौली से विक्रम सैनी
  • मीरापुर से प्रशांत गुर्जर
  • सिवालखास से मनेंद्र पाल सिंह
  • सरदना से संगीत सोम
  • हस्तिनापुर से दिनेश खटीक
  • मेरठ कैंट से अमित अग्रवाल
  • किठोर से सत्यवीर त्यागी
  • मेरठ से कमलदत शर्मा
  • मेरठ साउथ से सोमेंदर तोमर
  • छपरउली से सहेंद्र सिंह रमाला
  • बड़ोत से केपी सिंह मलिक
  • बागपत से योगेश धामा
  • लोनी से नंदकिशोर गुर्जर
  • मुरादनगर से अजीत पाल त्यागी
  • साहिबाबाद से सुनील शर्मा
  • नोएडा से पंकज सिंह
  • दादरी से तेजपाल नागर
  • जेवर से धीरेन्द्र ठाकुर
  • धौलाना से धर्मेश
  • सिकंदरबाद से लक्ष्मीराज सिंह
  • बुलन्दशहर से प्रदीप चौधरी
  • सायना से देवेंद्र चौधरी
  • ख़ुर्जा से मीनाक्षी सिंह
  • बरौली से जयबीर सिंह
  • अतरौलि से संदीप सिंह
  • कोल से अनिल पराशर
  • अतरौली से संदीप सिंह मंत्री
  • छर्रा से रविंदरपाल सिंह विधायक
  • इगलास से राजकुमार सहयोगी
  • छाता से चौधरी लक्ष्मीनारायण
  • गोवर्धन से ठाकुर मेधश्याम सिंह
  • मथुरा से श्रीकांत शर्मा ऊर्जामंत्री
  • बलदेव से पूरन प्रकाश जाटव विधायक
  • एत्मादपुर से डॉ धर्मपाल सिंह (बदलाव)
  • आगरा कैंट से डॉ. जीएस धर्मेश मंत्री
  • आगरा दक्षिण से योगेंद्र उपाध्याय
  • आगरा नार्थ से पुरुषोत्तम खंडेलवाल विधायक
  • आगरा ग्रामीण से बेबीरानी मौर्य पूर्व राज्यपाल
  • फतेहपुर सीकरी से चौधरी बाबूलाल पूर्व सांसद
  • फतेहाबाद-छोटेलाल वर्मा
  • बाह- रानी पक्षालिका
  • देवबंद-बृजेश सिंह रावत
  • रामपुर से मनिहारी देवेन्द्र निम
  • गंगोह से कीरत सिंह गुजर
  • नजीबाबाद से कुंवर भारतेंदु सिंह (पूर्व सांसद)
  • नगीना से डॉ. यशवंत सिंह
  • धामपुर से अशोके राणा
  • छाता लक्ष्मीनारायण
  • माड से राजेश चौधरी
  • गोवर्धन से मेघराज सिंह
  • मथुरा से श्रीकांत शर्मा
  • बलदेव से पूरण प्रकाश
  • जाटव एत्मदपुर से धर्मपाल
  • आगरा दक्षिण से योगेन्द्र उपाध्याय
  • आगरा से पुरुषोत्तम खंडेलवाल
  • आगरा देहात से बेबिरानी रानी मोर्या
  • फ़तेहपुर सीकरी से बाबूलाल

Related posts

फैजुल्लागंज में बुखार से दो की मौत, पलायन शुरू

sushil kumar

उप्रः मैनपुरीं में 8 साल की बच्ची के साथ वहशी दरिंदे ने किया रेप

mahesh yadav

बुंदेलखंडः महिलाओं के दंगल में पुरुषों की नो एंट्री, अंग्रेजों के जमाने में शुरू हुई ये परंपरा

Shailendra Singh