featured यूपी

राहुल के टैंक फुल करवा लो वाले बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा- बेतुके बयान देते रहते हैं  

vlcsnap 2022 03 05 19h51m12s137 राहुल के टैंक फुल करवा लो वाले बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा- बेतुके बयान देते रहते हैं  
shivnandan 1 राहुल के टैंक फुल करवा लो वाले बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा- बेतुके बयान देते रहते हैं  शिवनंदन सिंह, संवाददाता

5 राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए 7 मार्च को आखिरी चरण के मतदान होने जा रहे हैं। 10  मार्च को चुनावी परिणाम आने हैं। ऐसे में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है। जिसको लेकर अब बयानबाजी तेज हो गई है। बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने राहुल गांधी के इस बयान को बेतुका बताया

vlcsnap 2022 03 05 19h51m07s068 राहुल के टैंक फुल करवा लो वाले बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा- बेतुके बयान देते रहते हैं  

राहुल गांधी के टैंक फुल करवा लो वाले बयान पर बीजेपी का पलटवार

5 राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए 7 मार्च को आखिरी चरण के मतदान होने जा रहे हैं। 10  मार्च को चुनावी परिणाम आने हैं। ऐसे में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है। जिसको लेकर अब बयानबाजी तेज हो गई है। बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने राहुल गांधी के इस बयान को बेतुका बताया और कहा कि राहुल गांधी का काम सिर्फ देश की जनता को बरगलाना है।

vlcsnap 2022 03 05 19h51m14s699 राहुल के टैंक फुल करवा लो वाले बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा- बेतुके बयान देते रहते हैं  

राहुल गांधी हमेशा बेतुके बयान देते रहते हैं

दरअसल राहुल गांधी ने शनिवार को एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘इलेक्शन ऑफर’ जल्दी ही खत्म होने वाला है, ऐसे में अपनी गाड़ियों की टंकी में पेट्रोल भरवा लीजिए। राहुल गांधी के इस ट्वीट को लेकर अब बीजेपी जमकर निशाना साध रही है। बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी की बातों को उनकी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता की गंभीरता से नहीं लेते। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमेशा बेतुके बयान देते रहते हैं। पांच राज्य में जब विधानसभा चुनाव चल रहे थे तब राहुल गांधी कहां थे। राहुल गांधी का काम ही है देश और देश की जनता को बरगलाना।

vlcsnap 2022 03 05 19h51m07s068 राहुल के टैंक फुल करवा लो वाले बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा- बेतुके बयान देते रहते हैं  

अपने पेट्रोल टैंक जल्दी भरवा लीजिए- राहुल गांधी 

बता दें कि राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा था कि ‘अपने पेट्रोल टैंक जल्दी भरवा लीजिए। मोदी सरकार का चुनावी ऑफर जल्द ही खत्म होने वाला है।’ इसके साथ ही उन्होंने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर तंज कसती हुई एक तस्वीर भी पोस्ट की। कांग्रेस भाजपा सरकार पर आरोप लगाती रही है कि वह चुनाव के दौरान ईंधन की कीमतों में वृद्धि को टाल देती है और चुनाव संपन्न होने के तुरंत बाद फिर से इनमें बढ़ोतरी करना शुरू कर देती है।

Related posts

शीना हत्याकांड में नया मोड़, इंद्राणी ने लगाया पीटर पर शीना का अपहरण करने का आरोप

Breaking News

Asia Richect Person: चीन के अरबपति झोंग शैनशैन बने एशिया के दूसरे सबसे रईस शख्स, गौतम अडानी को दी मात

Rahul

उत्तर भारत में भारी बारिश का अलर्ट,हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी जारी

Rahul