featured यूपी

50 मिनट मुलाकात के बाद अखिलेश ने किया शिवपाल के साथ गठबंधन का एलान

WhatsApp Image 2021 12 16 at 5.37.17 PM 50 मिनट मुलाकात के बाद अखिलेश ने किया शिवपाल के साथ गठबंधन का एलान

इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव के साथ गठबंधन करने का एलान किया है। अब यूपी में कुछ महीनों में होने वाले चुनावों में समाजवादी पार्टी, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी।

Shivpal Singh Yadav: Shivpal Yadav Reaction On Akhilesh Yadav; Says ready  to join hands with Former Chief Minister Akhil | मुझे सीएम नहीं बनना,  अखिलेश मतभेद भुलाएं तो 2022 में वे मुख्यमंत्री

अखिलेश ने किया शिवपाल के साथ गठबंधन का एलान

उत्तर प्रदेश में चुनावों से पहले गठबंधन और मेल मिलाप का सिलसिला जारी है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव के साथ गठबंधन करने का एलान किया है। अब यूपी में कुछ महीनों में होने वाले चुनावों में समाजवादी पार्टी, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी।  चाचा शिवपाल से मुलाकात के बाद अखिलेश ने ट्वीट कर गठबंधन का ऐलान किया है।

50 मिनट तक चली चाचा-भतीजे की मुलाकात

सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। ऐसे में वे तमाम राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन करने में जुटे हैं। इसी मेल-मिलाप के दौर में अखिलेश ने अब चचा शिवपाल को भी साथ ले लिया है। गुरुवार को अखिलेश यादव अखिलेश यादव चचा शिवपाल यादव से मिलने उनके घर पहुंचे। जहां करीब 50 मिनट तक चाचा-भतीजे की मुलाकात चली। मुलाकात के बाद अखिलेश ने ट्विटर पर ऐलान करते हुए कहा कि प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मुलाकात हुई और गठबंधन की बात तय हुई। क्षेत्रीय दलों को साथ लेने की नीति सपा को निरंतर मजबूत कर रही है और सपा और अन्य सहयोगियों को ऐतिहासिक जीत की ओर ले जा रही है।

चुनावों में कोई नहीं कर सकता सपा का मुकाबला- अखिलेश

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी और अब आगामी विधानसभा चुनाव में सपा का मुकाबला कोई नहीं कर सकता। बता दें कि शिवपाल यादव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष हैं जो कि उन्होंने सपा से अलग होकर बनाई थी। उन्होंने 2018 में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाई थी। ऐसे में अब यूपी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर शिवपाल यादव सपा से गठबंधन करने को लेकर कई बार अपनी बात सामने रख चुके हैं। उन्होंने पहले भी कई बार कहा है कि अगर 25% सीटें मिलीं तो समाजवादी पार्टी के साथ आ सकता हूं।

Related posts

सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया कालीन एक्सपो मार्ट का शुभारंभ, अखिलेश यादव ने जमकर साधा निशाना

Aman Sharma

Weather News: उत्तर भारत में कोहरे के साथ बारिश बनी आफत, मौसम विज्ञान ने कई राज्यों जारी किया अलर्ट

Rahul

Mumbai Fire News: मुंबई के कुर्ला इलाके की एक इमारत में लगी आग, एक महिला की मौत

Rahul