featured यूपी

यूपी: अब तक 20 करोड़ लोगों को लगाई गई वैक्सीन, अपर मुख्य सचिव बोले- घबराने की जरूरत नहीं है

amit mohan prasad यूपी: अब तक 20 करोड़ लोगों को लगाई गई वैक्सीन, अपर मुख्य सचिव बोले- घबराने की जरूरत नहीं है

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को एक दिन में कुल 1,96,502 सैम्पल की जांच की गई।  कई जिलों से आरटी-पीसीआर जांच के लिए 1,19,397 सैम्पल भेजे गये हैं।

Additional Chief Secretary Medical and Health Amit Mohan Prasad said  investigation figures in UP crossed 13 lakhs - यूपी में जांच का आंकड़ा 13  लाख के पार, मृत्यु दर में भी आई

यूपी: अब तक 20 करोड़ लोगों को लगाई गई वैक्सीन

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग अब टेस्टिंग और वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। इसी बीच चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को एक दिन में कुल 1,96,502 सैम्पल की जांच की गई।  कई जिलों से आरटी-पीसीआर जांच के लिए 1,19,397 सैम्पल भेजे गये हैं। कोरोना संक्रमण के 3121 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 9,39,89,785 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 16,88,105 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 8224 एक्टिव मामले हैं।

वहीं अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का काम लगातार किया जा रहा है। प्रदेश में 5 जनवरी को एक दिन में 14,17,910 डोज दी गई। प्रदेश में कल 18 साल से अधिक लोंगों को पहली डोज 12,98,89,556 दी गयी है जो 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 88.11 प्रतिशत है। दूसरी डोज 7,61,09,627 लोगों को लगाई गई हैं जो 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 51.63 प्रतिशत है। अब तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल 20,59,99,183 डोज दी जा चुकी है। उन्होने बताया कि 15 से 18 साल के बच्चों को अब तक 7,85,766 वैक्सीन की पहली डोज दी गयी है, जो उनकी अनुमानित संख्या का लगभग 5.61 प्रतिशत है। इस तरह सभी आयु वर्ग को मिलाकर अब तक 20,67,84,949 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि जो लोग होम आइसोलेशन में हैं वे होम आइसोलेशन के नियमों का पालन करें। आवश्यकता होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसी तरह घबराने या भयभीत होने की आवश्यता नहीं है। उन्होंने लोगों से कहा कि सभी लोग अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवायें। जिन लोगों ने प्रथम डोज ले ली है, वे अपनी दूसरी डोज भी समय पर जरूर लें। उन्होंने कहा कि कोविड के नये मरीजों का हास्पिटलाइजेशन नहीं के बराबर है। कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करें। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर या जिला स्तर पर जारी कोविड हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क करें।

Related posts

राहुल गांधी पर आकाशवाणी के ट्वीट से बढ़ा विवाद

bharatkhabar

अनंतनाग में यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट

Srishti vishwakarma

पाकिस्तान के अस्पताल में विस्फोट, 30 लोगों की दर्दनाक मौत

bharatkhabar