featured यूपी

लखीमपुर हिंसा मामला: मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा टेनी को हाई कोर्ट से मिली जमानत

navbharat times 2 लखीमपुर हिंसा मामला: मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा टेनी को हाई कोर्ट से मिली जमानत

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान आज से शुरू हो गया है। वहीं आज ही लखीमपुर हिंसा मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा टेनी को जमान पर बाहर आ गए हैं। लखीमपुर हिंसा के आरोपी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेवी के बेटे आशीष मिश्रा को इलाहबादा हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने जमानत दे दी है।

मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा टेनी को मिली जमानत

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान आज से शुरू हो गया है। वहीं आज ही लखीमपुर हिंसा मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा टेनी को जमान पर बाहर आ गए हैं। लखीमपुर हिंसा के आरोपी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेवी के बेटे आशीष मिश्रा को इलाहबादा हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने जमानत दे दी है। आशीष मिश्रा पर लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में 3 अक्‍टूबर को किसानों प्रदर्शनकारियों के ऊपर कार चढ़ाने का आरोप है।

खीमपुर खीरी में हुई हिंसा मामले में अशीष मिश्रा मुख्य आरोपी

बता दें कि आशीष मिश्रा केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे हैं। आशीष मिश्रा की ओर से पहले भी हाईकोर्ट ने जमानत अर्जी दाखिल की गई थी लेकिन राहत नहीं मिली थी। हालांकि इस बार कोर्ट ने आशीष मिश्रा को जमानत दे दी है। 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा मामले में अशीष मिश्रा मुख्य आरोपी है। इस मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र समेत 15 लोगों के खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश का केस दर्ज किया गया था।

लखीमपुर हिंसा में चार किसानों की हुई थी मौत

गौरतलब है कि लखीमपुर हिंसा में चार किसानों की मौत हो गई थी, इसके बाद भड़की हिंसा में चार और लोग मारे गए। इसी सिलसिले में आशीष मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था। पूरा मामला 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा से जुड़ा है। यहां किसानों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र का विरोध करते हुए काले झंडे दिखाए थे। इसी दौरान एक गाड़ी ने किसानों को कुचल दिया था।

Related posts

गोवर्धन: डीग अड्डा स्थित हनुमान बाग के सामने हुई 51000 रूपए की कुश्ती

Rahul

जम्मू कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान की नापाक हरकत, सीमा पर की गोलाबारी..

Rozy Ali

लखनऊ: ऑल इंडिया इंडियन बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने राम नाथ शुक्ला

Shailendra Singh