featured उत्तराखंड

उत्तराखंड: देर रात कई जिलों में बारिश, बदरीनाथ हाईवे आज भी बंद

badrinath highway उत्तराखंड: देर रात कई जिलों में बारिश, बदरीनाथ हाईवे आज भी बंद

अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही तेज नम हवाओं ने मैदान से लेकर पहाड़ तक मौसम का मिजाज बदल दिया है। सोमवार को मैदान से लेकर पहाड़ी इलाके भारी देखने को मिली। जो मंगलवार सुबह तक जारी रही। कई जगह अभी भी हल्की बारिश जारी है।

24 घंटे उत्तराखंड पर भारी

उत्तराखंड के गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक सभी जगह हल्की बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ में भारी बारिश के साथ बिजली गिर सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. रोहित थपलियाल के मुताबिक अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार नम हवाओं का आना जारी है, जिसके चलते पहाड़ी राज्यों का मौसम बदला हुआ है। राज्य के ज्यादातर पहाड़ी इलाकों में तेज बौछार के साथ ही मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

बदरीनाथ हाईवे दूसरे दिन भी बंद

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे सोमवार को भूस्खलन होने से बंद हो गया था। हाईवे का 40 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया है। एनएच के अधिकारियों के अनुसार, दोपहर तक हाईवे फिर से शुरू होने के संभावना है। उधर, हाईवे बंद होने से रुद्रप्रयाग व चमोली जिले में जरूरी वस्तुओं की सप्लाई भी ठप हो गई है।

जिला मुख्यालय से लगभग आठ किमी दूर रविवार रात को हुई मूसलाधार बारिश के बाद पहाड़ी से लगे 200 मीटर क्षेत्र में हुए भारी भूस्खलन के कारण बंद हो गया था। समस्या के चलते हाईवे पर दो तरफ से यातायात बधित था। इसके अलावा ऑल वेदर रोड़ परियोजना में निर्माणाधीन होने के कारण इस क्षेत्र में हाईवे पहले से संवेदनशील बना है। लगभग 100 मीटर हिस्से में पहाड़ी से भारी मलबा व बोल्डर हाईवे पर गिरे हुए हैं।

Related posts

स्मृति ईरानी के निशाने पर राहुल, ‘कांग्रेस की नजर में अमेठी सिर्फ वोट का साधन’

Pradeep sharma

ड्रग कनेक्शन पर NCB की रिया चक्रवर्ती से पूछताछ जारी

Samar Khan

शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ बैठे प्रदर्शनकारियों को हटाने की मांग करने वाली याचिका पर SC करेगा आज सुनवाई 

Rani Naqvi