Breaking News featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंड: स्टार्ट-अप इंडिया के तहत केंद्र सरकार ने सूबे के 41आवेदनों को दी मान्यता

startup india उत्तराखंड: स्टार्ट-अप इंडिया के तहत केंद्र सरकार ने सूबे के 41आवेदनों को दी मान्यता

देहारादून। केंद्र सरकार ने स्टार्ट-अप इंडिया के तहत उत्तराखंड के 41 युवाओं के आवेदनों को मान्यता दे दी है। ये यूवा जल्द ही राज्य में मैन्यूफैक्चारिंग, सर्विस सेक्टर में काम शूरू करेंगे। स्टार्ट-अप इंडिया के तहत इन युवाओं को केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से कंपनी चलाने के दौरान कर में छुट और इंसेंटिव समेत कई सुविधाओं का लाभ मिलेगा। वहीं अब इन्ही युवाओं के तर्ज पर आपके पास भी कोई नया शोध है तो आप भी स्टार्ट-अप इंडिया के तहत राज्य और केंद्र सरकार से कई सुविधाओं और टैक्स में छुट लेकर अपनी कंपनी का शिलान्यास कर सकते हैं।

startup india उत्तराखंड: स्टार्ट-अप इंडिया के तहत केंद्र सरकार ने सूबे के 41आवेदनों को दी मान्यता

गौरतलब है कि केंद्र सरकार अपनी इस योजना के जरिए पूरे देश में व्यावासायिक सोच को विकसित करने के साथ अनुकुल वातावरण उपल्बध कराने के लिए केंद्र सरकार ने साल 2016 में इस योजना की शुरुआत की थी। इसके जरिए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की तरफ से उच्च शिक्षा संस्थानों के उन प्रोजेक्ट मॉडल का निस्तारण किया जाएगा, जिसके पास मैन्यूफैक्चरिंग और सर्विस सैक्टर में आधुनिक तकनीक पर नए आईडिया और प्रोजेक्ट हो। इसके जरिए बड़े स्तर पर उत्पादन करने से समाज के लोगों को उत्पाद और सेवाओं का लाभ मिलेगा।

इसी योजना के आधार पर आईआईटी रुड़की, ग्राफिक एरा,उतराखंड पेट्रोलियम एवं एनर्जी यूनिवर्सिटी समेत अन्य संस्थाओं से पढ़ाई कर रहे हैं या कर चुके हैं। इन्ही में से एक ये 41 युवा हैं, जिनके आइडीया को केंद्र सरकार ने मान्यता दे दी है। उद्योग विभाग के अपर निदेशक सुधीर नौटियाल ने बताया कि स्टार्ट-अप इंडिया में उत्तराखंड के 41 आवेदनों को केंद्र सरकार ने मान्यता दी है।

Related posts

बिहार बीजेपी अध्यक्ष का बड़ा बयान, ‘संकट आने पर नीतीश का समर्थन करेगी बीजेपी’

Pradeep sharma

कांग्रेस पर पीएम मोदी का हमला, जनता को लूटने वालों को सही जगह पहुंचाने का काम चल रहा है

Rani Naqvi

जगदीप धनखड़ बने देश के 14वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

Rahul