featured उत्तराखंड

उत्तराखंड: थाली और शंख बजाकर व्यापारियों ने जताया विरोध, उग्र आंदोलन की चेतावनी

pradarshan उत्तराखंड: थाली और शंख बजाकर व्यापारियों ने जताया विरोध, उग्र आंदोलन की चेतावनी

लालकुआं में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बाजार खुलवाने कि मांग को लेकर प्रदेश सरकार को जगाने के लिए थाली और शंख बजाकर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान व्यापारियों ने आर्थिक तंगी से जूझ रहे व्यापारी को कफ्यू से राहत देने और बाजार खोलने की अनुमति न मिलने तक विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

बाजार खुलवाने की मांग को लेकर मोर्चा

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारियों ने बाजार खुलवाने की मांग को लेकर मोर्चा खोला। उन्होंने निर्धारित कार्यक्रम के तहत लालकुआं के रेलवे स्टेशन चौराहे पर पहुंचकर थाली और शंख बजाकर सरकार को जगाने का प्रयास किया। साथ ही सरकार से जल्दी दुकान खोलने की मांग की।

बदहाली का दंश झेलने को मजबूर- व्यापारी

व्यापारियों का कहना है कि व्यापारी लगातार सरकार की गाइड लाइन का पालन कर रहे हैं। बाजार में व्यापार करने वाला छोटा व्यापारी बदहाली का दंश झेलने को मजबूर है, लेकिन सरकार को उससे कोई सरोकार नहीं रह गया है। बीते एक साल से लगातार हो रही बंदी के चलते व्यापारियों के आगे रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है, लेकिन सरकार ने आज तक व्यापारियों को राहत देने के लिए कोई कदम नहीं उठाया।

उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे- व्यापारी

व्यापारियों ने प्रदेश सरकार पर व्यापारियों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि अगर जल्दी सरकार द्वारा व्यापारियों को दुकानें खोलने की अनुमति नहीं दी गई तो व्यापारी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।

Related posts

कुमार विश्वास से मतभेद की खबरों को केजरीवाल ने नकारा

kumari ashu

गुजरात चुनाव: पीएम ने साधा राहुल पर निशाना, मंदिर-मंदिर घूमने से नहीं आई गुजरात में बिजली

Breaking News

कर्नाटक विधानसभा : उम्मीदवारों के चयन में भाजपा आगे, कांग्रेस में असमंजस

rituraj