featured उत्तराखंड

उत्तराखंड:  देहरादून में अरविंद केजरीवाल ने लगाई वादों की झड़ी, किए ये बड़े वादे 

arvind kejriwal उत्तराखंड:  देहरादून में अरविंद केजरीवाल ने लगाई वादों की झड़ी, किए ये बड़े वादे 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जैसे ही देहरादून पहंुचे वहां की राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई।
एक तरफ जहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री दिल्ली जाकर बीजेपी नेताओं से मुलाकात कर रहें हैं तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड की ओर रूख किया है।
उत्तराखंड आकर लगा अच्छा 
 अरविंद केजरीवाल जैसे ही देहरादून पहंुचे तो सबसे पहले उन्हांेने यही बात कही कि उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लगा। यहां के लोग काफी अच्छे और ईमानदार है। भगवान ने उत्तराखंड को सबकुछ दिया है। लेकिन उत्तराखंड के नेताओं ने राज्य को बर्बाद किया है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों के बीच मंे उत्तराखंड के लोग पीस रहे है।
दोनों पार्टियां उत्तराखंड वासियों को पीस रही 
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दोनों पार्टियों पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस अपने फायदे के लिए यहां के निवासियों को तंग कर रही है। जिन्हें पूरी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। कांग्रेस के पास अभी कोई नेता ही नहीं बचा है। दोनों पार्टियों को उत्तराखंड के विकास की कोई चिंता नहीं हैं।
अरविंद केजरीवाल ने किए ये वायदे 
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यहां के लोगों ने आम आदमी पार्टी को लाने का मना बना लिया है। अगर ऐसा होता है तो उत्तराखंड वासियांे को 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। हर परिवार को मुफ्त बिजली दी जाएगी। उत्तराखंड वासियों के पुराने बिल माफ किये जायेंगे। 24 घंटे बिजली दी जाएगी।
जैसे दिल्ली में किया वैसे ही उत्तराखंड में करूंगा 
अपने संबोधन में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह उन्होंने दिल्ली में बिजली , पानी मुफ्त कर वहां के लोगों को ओर सुविधाएं दी हैं वैसे ही उत्तराखंड के लोगों को सारी सुविधाएं दी जाएंगी। टैक्स नहीं बढ़ाया जाएगा। चोरी और भ्रस्टाचार पर भी रोक लगाई जाएगी। स्कूलों को और बेहतर बनाया जाएगा। ताकि यहां के लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।
ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत पर साधा निशाना
केजरीवाल ने  ऊर्जा मंत्री हरक सिंह पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जैसे 15-15 लाख का वादा किया था वैसे ही 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा है। यह सिर्फ चुनावी जुमला है और कुछ नहीं।  जो काम 70 साल में दिल्ली में नहीं हुआ वो आम आदमी पार्टी ने कर दिखाया और उत्तराखं डमें भी ऐसा ही होगा।

Related posts

लॉकडाउन में रेलवे स्टेशन पर मरी हुई मां के आंचल से खेलते ढाई साल के मासूम की शाहरूख खान ने की मदद..

Mamta Gautam

प्रियंका गांधी ने उठाया सेना में रुकी भर्तियों का मुद्दा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लिखा पत्र

Neetu Rajbhar

Pulwama Attack 4th Anniversary: पुलवामा हमले की चौथी बरसी, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने शहीद जवानों को दी श्रद्धाजंलि

Rahul