featured उत्तराखंड

उत्तराखंड: पीएम मोदी और अमित शाह ने दी सीएम पुष्कर सिंह धामी को बधाई

WhatsApp Image 2021 07 04 at 17.42.46 उत्तराखंड: पीएम मोदी और अमित शाह ने दी सीएम पुष्कर सिंह धामी को बधाई

राजभवन में शपथ लेने के बाद आज पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री बन गए। इसी के साथ 45 वर्षीय धामी उत्तराखंड के अबतक के सबसे युवा सीएम हैं। सीएम बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी।

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा पुष्कर सिंह धामी और आज शपथ लेने वाले सभी को बधाई। उत्तराखंड की प्रगति और समृद्धि की दिशा में काम करने वाली इस टीम को शुभकामनाएं।

अमित शाह ने दी बधाई

वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर लिखा पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आप पूरी निष्ठा व समर्पण भाव से देवभूमि उत्तराखंड की विकास यात्रा और जनकल्याण के कार्यों को नई ऊर्जा व गति प्रदान करेंगे।

नौजवानों को रोजगार से जोड़ेंगे- सीएम

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मेरी पार्टी ने एक सैनिक के परिवार में पैदा हुए जिसकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं थी, उसके बाद भी मुझे मुख्य सेवक के रूप में काम करने का अवसर प्रदान किया है। उन्होंने कहा हमारे यहां जो पोस्ट खाली हैं हम उन्हें भरेंगे और नौजवानों को रोजगार से जोड़ने का काम करेंगे।

और भी कई नेताओं ने ली शपथ

सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, बंशीधर भगत, यशपाल आर्य, बिशन सिंह चुफाल, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडेय, मदन कौशिक, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, रेखा आर्य और यतीश्वरानंद ने मंत्री पद की शपथ ली।

Related posts

अलविदा 2018: क्रिकेट की दुनिया में इन खास खबरों ने बटोरी खूब सुर्खियां

Ankit Tripathi

नहीं थम रहा विरोध का सिलसिला, अब दिल्ली के सीलमपुर में बवाल, मेट्रो स्टेशन ठप

Trinath Mishra

गुजरात-हिमाचल प्रदेश से लेकर यूपी निकाय चुनाव तक बीजेपी की परीक्षा, कांग्रेस का भविष्य भी होगा तय

Arun Prakash