उत्तराखंड

स्पोर्ट्स संग्राम-2017ः सुशील कुमार ने खेलों में महिलाओं की बढ़ रही प्रतिभागिता को सराहा

7895 स्पोर्ट्स संग्राम-2017ः सुशील कुमार ने खेलों में महिलाओं की बढ़ रही प्रतिभागिता को सराहा

रुड़की। आईआईटी रुड़की यूं तो दुनिया को बेहतरीन इंजीनियर देने के लिए विश्वविख्यात है लेकिन स्पोर्ट्स में भी संस्थान के छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें इसके लिए स्पोर्ट्स संग्राम-2017 का आगाज किया गया जिसका उद्घाटन विश्वप्रसिद्ध पहलवान सुशील कुमार ने किया।

7895 स्पोर्ट्स संग्राम-2017ः सुशील कुमार ने खेलों में महिलाओं की बढ़ रही प्रतिभागिता को सराहा

तीन दिनों तक चलने वाले इस खेल महोत्सव में आईआईटी रुड़की सहित देश भर के विभिन्न संस्थानों के सैकड़ो छात्र-छात्राएं अलग-अलग खेलो जैसे क्रिकेट, फुटबाल,टेनिस, शतरंज आदि इनडोर और आउटडोर खेलो में हिस्सा लेंगे।

इस मौके पर प्रसिद्ध रेसलर सुशील कुमार ने खासतौर से खेलो में भाग लेने वाली महिला खिलाड़ियों को मुबारकबाद दी उनका कहना था कि इस बार के ओलम्पिक में भी भारत की लाज महिला खिलाड़ियों ने ही बचाई थी। उनका साफतौर से इशारा था कि खेलों में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को भाग लेना चाहिये क्योंकि वो इस क्षेत्र में भी पुरुषों से कम नहीं है। आईआईटी कैम्पस में स्टूडेंट्स के खेलों के प्रति उत्साह और अनुशासन की भी तारीफ सुशील कुमार ने खुलकर की।

rp SHAKEEL ANWER ROORKEE UTTARAKHAND स्पोर्ट्स संग्राम-2017ः सुशील कुमार ने खेलों में महिलाओं की बढ़ रही प्रतिभागिता को सराहा -शकील अनवर

Related posts

उत्तराखंडः धन के अभाव में रुकी हुई विकास योजनाओं को नाबार्ड के जरिए धनराशि मुहैया कराकर पूरा किया जाएगा

mahesh yadav

सीएम रावत ने वनाग्नि की घटनाओं की रोकथाम के लिये सभी जिलाधिकारियों को प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिये

Rani Naqvi

शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने रोपवे प्रणाली का निरीक्षण किया

Rani Naqvi