featured उत्तराखंड

Uttarakhand: पौड़ी में होल्यारों से भरी मैक्स खाई में गिरी, चार की मौत, 10 गंभीर रूप से घायल

road accident 1 Uttarakhand: पौड़ी में होल्यारों से भरी मैक्स खाई में गिरी, चार की मौत, 10 गंभीर रूप से घायल

Uttarakhand: राज्य के पौड़ी जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। पैठाणी थाना के चुठानी बैंड पर मैक्स वाहन बेकाबू होकर खाई में गिर गया। हादसे में चार युवा होल्यारों की मौत हो गई, जबकि 10 गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

जनपद चमोली के चांदपुर पट्टी स्थित बिसौणा गांव के अनेक परिवार शोक की लहर में डूब गए हैं। जिले के बिसौणा गांव के युवा होल्यारों की टोली पौड़ी जिले के पैठाणी क्षेत्र में आई थी।

इन होल्यारों की टोली से भरा मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिसमें चार युवा होल्यारों की मौत हो गई है। जबकि 10 घायल होल्यारों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

सीएम धामी ने किया शोक व्यक्त
वहीं चारों शवो का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को जनपद चमोली के चांदपुर पट्टी स्थित बिसौणा गांव के 14 युवा होल्यारों की टोली जनपद पौड़ी के पैठाणी क्षेत्र में होली खेलने पहुंची।

दिनभर होली गीतो से क्षेत्र के गांवों में अबीर-गुलाल का रंग भरकर शाम को पैठाणी से वापस लौट रह थे। घटना पर सीएम धामी ने शोक व्यक्त करते हुए घायलो के उचित इलाज के निर्देश दिये है

ये भी पढ़ें :-

 Russia-Ukraine War: रूसी सेना ने स्कूल और सांस्कृतिक केंद्र पर किया हवाई हमला, 21 लोगों की मौत

Related posts

कुमार विश्वास ने दी पाक को बधाई, कहा- पाकिस्तानी पोस्ट पर कार्रवाई मुबारक हो

Rani Naqvi

Ayodhya: बर्फ से मजबूत की जा रही राम मंदिर की नींव, पढ़िए पूरी खबर

Shailendra Singh

एक बार फिर पीएम मोदी पर शिवसेना का प्रहार

bharatkhabar