featured उत्तराखंड भारत खबर विशेष

केदारनाथ धाम में त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए लगे ‘चोर-चोर’ के नारे, देखें वीडियो

फाइल फोटो

वक्त-वक्त की बात है, जो कभी उत्तराखंड में हर आंख का तारा हुआ करता है आज उनके विरोध में चोर-चोर के नारे लगाए जा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की जो केदारनाथ धाम पहुंचे थे।

उत्तराखंड के प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को तीर्थ पुरोहितों के विरोध का सामना करना पड़ा। उन्हें विरोध की वजह से यहां से वापस लौटना पड़ा। वहीं उनकी मौजूदगी में विरोध कर रहे लोगों ने जमकर नारेबाजी की।

केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों के भारी विरोध के बाद पूर्व मुख्यमंत्री मंदिर तक भी नहीं पहुंच पाए। करीब 5 घंटे वो नहां रहे लेकिन दर्शन नहीं कर पाए। केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों ने चोर-चोर के नारे के साथ काले झंडे भी दिखाए और वापस जाओ के नारे लगाए।

त्रिवेंद का ये विरोध था उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम बोर्ड के गठन की वजह से जिसके बाद उन्होंने अपना बचाव करते हुए ये भी कहा कि आज जो इसका विरोध कर रहे हैं, दस साल बाद वे ही इस फैसले की तारीफ करेंगे।

Related posts

न्यूजीलैंड: होस्टल में आग लगने से अब तक 6 की मौत, कई लोग लापता

Rahul

केजरीवाल को झटका, हाई कोर्ट ने 21 सचिवों की नियुक्ति को किया रद्द

shipra saxena

टिकटोक वीडियो बनाने को लेकर एक दूसरे पर गोलियां चला बैठे लोग

Trinath Mishra