featured उत्तराखंड राज्य

देशी व विदेशी प्रजाति के फूलों से महकेगा विश्व प्रसिद्ध चौबटिया गार्डन

Screenshot 2022 03 31 170639 देशी व विदेशी प्रजाति के फूलों से महकेगा विश्व प्रसिद्ध चौबटिया गार्डन

गोपाल बिष्ट रानीखेत देशी व विदेशी प्रजाति के फूलों से महकेगा विश्व प्रसिद्ध चौबटिया गार्डनगोपाल बिष्ट (रानीखेत)

पर्यटक नगरी रानीखेत का विश्व प्रसिद्ध चौबटिया गार्डन अब देशी व विदेशी फूलों से महकेगा। हांलाकि चौबटिया गार्डन सेब उत्पादन के लिए मशहूर है लेकिन अब यहाँ देशी व विदेशी फूलों की खुशबू पर्यटकों को आकर्षित करेगी।

Screenshot 2022 03 31 170545 देशी व विदेशी प्रजाति के फूलों से महकेगा विश्व प्रसिद्ध चौबटिया गार्डन

     चौबटिया उद्यान का ब्रिटिश काल से ही गौरवशाली इतिहास रहा है। लाखों की संख्या में सालभर यहाँ पर्यटक घूमने आते हैं। और हरे-भरे पेड़ों के नीचे बैठकर ठंडी-ठंडी हवा का आनंद उठाते हैं।

Screenshot 2022 03 31 170523 देशी व विदेशी प्रजाति के फूलों से महकेगा विश्व प्रसिद्ध चौबटिया गार्डन

गार्डन में चेरी, खुबानी, बादाम, नाशपाती, प्लम व सेब के पौधों के अलग-अलग ब्लॉक बनाए जा रहे हैं। जिससे बगीचे की सुंदरता बढ़ेगी।उद्यान अधीक्षक डॉ0 बी के गुप्ता ने बताया कि उद्यान निदेशक डॉ0 हरमिंदर सिंह बवेजा के अथक प्रयासों से उद्यान के एक हिस्से में पर्यटकों के आकर्षण के लिए एक अलग से पुष्प वाटिका बनाई जा रही है

Screenshot 2022 03 31 170431 देशी व विदेशी प्रजाति के फूलों से महकेगा विश्व प्रसिद्ध चौबटिया गार्डन

जिसमें ट्यूलिप, लिलियम, विगोनिया, ग्लोक्सोंनिया, ताकालिलि, एचीमेनिस, हायसिंथस, फ्रिशिया, जिंजरलिली सहित 42 स्वदेशी व विदेशी प्रजातियों के बल्ब लगाए गए हैं।

Screenshot 2022 03 31 170614 देशी व विदेशी प्रजाति के फूलों से महकेगा विश्व प्रसिद्ध चौबटिया गार्डन

इसके अलावा 2500 गुलाब की नई प्रजाति भी लगाई जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में फूलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण किसानों को भी जागरूक किया जाएगा।

Related posts

बीच सड़क पर पत्नी ने पति और उसकी प्रेमिका की जमकर की पिटाई, वीडियो वायरल..

Mamta Gautam

जम्‍मू-कश्‍मीर में फैसल के इस्‍तीफे की खबर ने लोगों को बिलकुल भी नहीं किया हैरान

Rani Naqvi

पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा को हुआ कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी

Saurabh