featured उत्तराखंड

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल हेतु हुए बंद , 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर,लाखों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

WhatsApp Image 2021 11 20 at 7.01.50 PM श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल हेतु हुए बंद , 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर,लाखों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल हेतु बंद हो गए। आज 4366 तीर्थ यात्रियों ने श्री बदरीनाथ धाम के दर्शन किये है। इस यात्रा वर्ष श्री बदरीनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 197056 रही।

WhatsApp Image 2021 11 20 at 7.01.52 PM 1 श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल हेतु हुए बंद , 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर,लाखों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

बदरीनाथ धाम से देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल हेतु बंद हो चुके है।

यह भी पढ़े

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को लिया जाए गंभीरता से – रेखा आर्या

 

badrinath 1542687430 श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल हेतु हुए बंद , 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर,लाखों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
शीतकाल हेतु बंद हुए कपाट

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आज 20 नवंबर को शीतकाल हेतु बंद हो गये। इस अवसर हेतु बदरीनाथ पुष्प सेवा समिति ऋषिकेश ने श्री बदरीनाथ मंदिर को 20 क्विंटल विभिन्न गेंदा गुलाब, कमल,आदि फूलों पत्तियों से सजाया गया था।

WhatsApp Image 2021 11 20 at 7.01.51 PM श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल हेतु हुए बंद , 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर,लाखों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

चारधामों में पहुंचे लाखों श्रद्धालु

 

WhatsApp Image 2021 11 20 at 7.01.51 PM 1 श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल हेतु हुए बंद , 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर,लाखों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

चारधामों में पांच लाख रिकार्ड श्रद्धालु पहुंचे है। जिनमें से श्री बदरीनाथ धाम 197056,श्री केदारनाथ 242712, श्री गंगोत्री 33166, श्री यमुनोत्री 33306 तीर्थयात्री पहुंचे है चार धाम पहुंचने वाले कुल तीर्थ यात्रियों की संख्या 506240 है।

WhatsApp Image 2021 11 20 at 7.01.50 PM श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल हेतु हुए बंद , 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर,लाखों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

Related posts

Maharashtra: सावरकर पर टिप्पणी से महाराष्ट्र में सियासी उबाल, राहुल गांधी पर FIR दर्ज

Rahul

कौन है मेघना अप्पाराव? जो बनी भारत में मेटा ई-कॉमर्स निर्देशिका

Neetu Rajbhar

जानिए कब दिखेगा साल का आखिरी सुपर मून, कैसे और कहां देंखे ये खूबसूरत घटना?

Mamta Gautam