featured उत्तराखंड

Uttarakhand: रुद्रपुर में कबाड़ी की दुकान से जहरीली गैस का रिसाव, SDM समेत 35 लोग हुए बेहोश

Poisonous gas leak in Rudrapur Uttarakhand: रुद्रपुर में कबाड़ी की दुकान से जहरीली गैस का रिसाव, SDM समेत 35 लोग हुए बेहोश

Uttarakhand: उत्तराखंड में ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में मंगलवार सुबह ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर में कबाड़ी की दुकान में रखे गैस सिलेंडर से जहरीली गैस का रिसाव हो गया। गैस की चपेट में आकर कई लोग बेहोश हो गए।

ये भी पढ़ें :-

Gautam Adani : दुनिया के तीसरे सबसे बड़े अमीर बने गौतम अडानी, बर्नार्ड आरनॉल्ट को छोड़ा पीछे

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम, सीओ, फायर ब्रिगेड की टीम, स्थानीय पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। वह भी इस गैस की चपेट में आ गए हैं।

jagran

SDM समेत 35 लोग बेहोश
मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम, सीओ और एसडीआरएफ के कर्मचारियों समेत अब तक करीब 35 लोग बेहोश हो चुके हैं। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। सभी को ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया है। 35 में 10 लोगों को आईसीयू में रखा गया है, जबकि शेष लोगों को सामान्य वार्ड में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।

jagran

पूरे मोहल्ले में अफरा तफरी मची
रिसाव इतना खतरनाक बताया गया कि पूरे मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई और लोग घर छोड़कर भागे। लोगों ने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की। पुलिस और एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया और अब तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है। वहीं, अधिकारियों ने लीक हुए सिलेंडर को एक वाहन में डालकर सिडकुल के पीछे के जंगल में डिस्पोज़ कर दिया गया।

Related posts

सेना के रिटायर्ड कैप्टन आमान उल्ला की लाठी-डंडो से पीटकर हत्या

bharatkhabar

जमीन घोटाला: नौ साल पहले मृत किसान का पुलिस ने बयान किया दर्ज

Breaking News

राम-रहीम:अरबों की दौलत लेकिन जेल में बना माली मिलेंगे 40 रूपए रोज

piyush shukla