featured उत्तराखंड

PM Modi Dehradun Visit: पीएम नरेंद्र मोदी का आज देहरादून दौरा, 18 हजार करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

modi 1 PM Modi Dehradun Visit: पीएम नरेंद्र मोदी का आज देहरादून दौरा, 18 हजार करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का दौरा करेंगे। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री 18 हजार करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वहीं, इसी दौरान पीएम मोदी मुख्य रूप से देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित रैली को संबोधित करेंगे।

इस दौरे दौरान पीएम 11 विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा शामिल है, जिसे लगभग 8300 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। इस योजना के अलावा पीएम मोदी देहरादून के रिंग रोड का चौड़ीकरण, स्टेट ऑफ आर्ट परफ्यूमरी, व्यासी जलविद्युत परियोजना, ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट, और अरोमा लेबोरेटरी का भी शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।

पीएम मोदी दोपहर 12:25 बजे देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से 12:50 पर परेड ग्राउंड पहुंच जाएंगे। वहीं, दोपहर 1 बजे विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास के साथ एक जनसभा को संबोधित करेंगे। हालांकि इस रैली की पूरी तैयारियां पहले ही पूरी हो चुकी है।

वहीं, भारतीय जनता पार्टी इस रैली को दावा पेश कर रही है कि इस रैली में करीब सवा लाख कार्यकर्ता शामिल होंगे इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी कई बड़ी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

दिल्ली-देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर
आपको बता दें पीएम मोदी कल जिन परियोजनाओं का शिलान्यास करने वाले हैं। उनमें सबसे प्रमुख एवं सबसे खर्चीली परियोजना दिल्ली-देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर इस योजना के तहत दिल्ली-देहरादून के बीच यात्रा करने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। जिससे करीब 6 घंटे का सफर महल ढाई घंटे में पूरा किया जा सके। जिसकी कुल लागत 8300 करोड रुपए तय की गई है। यह कॉरिडोर हरिद्वार यमुनानगर शिमला बाप पर मेरठ मुजफ्फरनगर से जुड़ा हुआ है।जिसके 7 प्रमुख एक्सचेंज होंगे।

ये भी पढ़े:-

आज का पंचांग: क्या कहते हैं सूर्य ग्रहण पर आपके सितारे, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

Related posts

जौलीग्रांट एयरपोर्ट वेंकैया नायडू का स्वागत करने पहुंचे सीएम रावत और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल

Rani Naqvi

संजय भंडारी ने मानी वाड्रा से बातचीत की बात

bharatkhabar

नाथूराम गोडसे देशभक्त था या फिर कातिल, साध्वी प्रज्ञा की माफी पर लोकसभा में भड़के ओवैसी

Rani Naqvi