featured उत्तराखंड

7 अक्टूबर को उत्तराखंड आएंगे पीएम मोदी, सीएम धामी बोले- पीएम को उत्तराखंड से खास लगाव, प्रदेश की जनता को मिल रहा लाभ

cm pushkar singh dhami 7 अक्टूबर को उत्तराखंड आएंगे पीएम मोदी, सीएम धामी बोले- पीएम को उत्तराखंड से खास लगाव, प्रदेश की जनता को मिल रहा लाभ

7 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवैधानिक पद पर बने रहने के 20 साल पूरे होने जा रहा हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे पर आने वाले हैं। पीएम के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम मोदी को उत्तराखंड से खास लगाव है।

7 अक्टूबर को उत्तराखंड आएंगे पीएम मोदी

7 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवैधानिक पद पर बने रहने के 20 साल पूरे होने जा रहा हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे पर आने वाले हैं। पीएम के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम मोदी का उत्तराखंड से खास लगाव है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार पीएम के दौरे को लेकर पूरी तैयारियां कर रही है।

प्रदेश विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है- सीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अक्टूबर को उत्तराखंड में जॉलीग्रांट एयरपोर्ट टर्मिनल का लोकार्पण और ऋषिकेश एम्स में ऑक्सीजन प्लांट का उद्धघाटन करेंगे। इसको लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम मोदी कई बड़े प्रोजेक्ट की खुद मॉनिटरिंग करते हैं। इससे प्रदेश में कई बड़ी योजनाओं को संचालित हो रही है और प्रदेश विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी केदारनाथ धाम का निर्माण निर्माण कार्य का काम हो या ऑल वेदर रोड या फिर ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन हो सभी बड़े प्रोजेक्ट की खुद मॉनिटरिंग करते हैं।

‘पीएम को उत्तराखंड से खास लगाव जनता को मिल रहा लाभ’

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिस तरह से उत्तराखंड से प्रधानमंत्री को लगाव है ऐसे में एक बार फिर उनका आगमन हो रहा है। इसका प्रदेशवासियों को फायदा मिल रहा है। सरकार प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूरी तरह से तैयारी कर रही है। बता दें कि पीएम मोदी के सात अक्टूबर को ऋषिकेश दौरे को लेकर शासन-प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पीएम मोदी के संभावित दौरे का प्रारंभिक कार्यक्रम शासन को मिल गया है.

Related posts

आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोल 24 पैसे तो डीजल 30 पैसे हुआ महंगा

mahesh yadav

जमीन तो जमीन अंतरिक्ष पर भी जंग पर उतरा चीन, किलर सेटेलाइस से किया हमला..

Rozy Ali

उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देंगे बोइंग-57 और एयरबेस 308 : महाराज

Breaking News