featured उत्तराखंड

पहली बार नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन, सीएम धामी ने खेला टेबल टेनिस

07 12 2021 table 22272707 पहली बार नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन, सीएम धामी ने खेला टेबल टेनिस

पहली बार उत्तराखंड में नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस चैंपियनशिप का उद्घाटन किया।

Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami Played Table Tennis In  Dehradun

पहली बार नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन

पहली बार उत्तराखंड में नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। उत्तराखंड टेबल टेनिस संघ की ओर से परेड ग्राउंड स्थित नव निर्मित बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2021का शुभारंभ हुआ। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस चैंपियनशिप का उद्घाटन किया। इस दौरान खेल मंत्री अरविंद पांडेय भी मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि खेल के हर क्षेत्र में खिलाड़ियों को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए। खेल नीति में हम खिलाड़ियों के लिए कई योजनाएं लाए हैं।

विजेताओं को मिलेंगे आठ लाख से अधिक का पुरस्कार

ये चैंपियनशिप अंडर-11, 13, 15, 17 और अंडर-19 बालक-बालिका के साथ सीनियर महिला-पुरुष वर्ग में होगी। ओलिंपियन, विश्व चैंपियनशिप, एशियन गेम्स में प्रतिभाग कर चुके खिलाड़ी भी इस चैंपियनशिप में शामिल हैं। उत्तराखंड के भी 24 खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्ग में रैंकिंग टूर्नामेंट में प्रतिभाग कर रहे हैं। विजेताओं को आठ लाख से अधिक की पुरस्कार राशि दी जाएगी। हालांकि कुछ जूनियर खिलाड़ी परीक्षा होने के कारण चैंपियनशिप में भाग नहीं ले पा रहे हैं।

सीएम धामी और खेल मंत्री ने खेला टेनिस, मैच देख अधिकारी-कर्मचारी हुए  उत्साहित | Khabar Uttarakhand News

7 दिसंबर से 14 दिसंबर तक चलेगी चैंपियनशिप

बता दें कि ये चैंपियनशिप 7 दिसंबर से 14 दिसंबर तक चलेगी। टेबल टेनिस फेडरेशन आफ इंडिया ने इस बार चैंपियनशिप की मेजबानी उत्तराखंड को सौंपी है। उत्तराखंड पहली बार नेशनल रैंकिंग चैंपियनशिप का आयोजन कर रहा है। यह भी पहली बार है कि इस चैंपियनशिप में रिकार्ड एंट्री हुई हैं। चैंपियनशिप में प्रदेश सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने के साथ ही आर्थिक सहयोग भी किया है।

Related posts

चंदौलीः गंगा में तैरता दिखा प्रेमी युगल का शव, दहशत में आए ग्रामीण

Shailendra Singh

फर्रुखाबाद और हरदोई में ईवीएम खराब, अब तक शुरु नहीं हो पाई वोटिंग

shipra saxena

मित्तल के बाद अश्विनी लोहानी होंगे रेलवे के अगले चेयरमैन

Pradeep sharma