ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर कृषि उत्पादन मंडी समिति के बाहर चार बड़ी दुकानों में भीषण आग लग गई। आग की वजह से दुकान में रखा सारा सामान जल गया है। मध्य रात्रि में लगी आग मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने काबू पा लिया है।
वही हरिद्वार मार्ग कृषि उत्पादन मंडी समिति के बाहर ऋषिकेश के रहने वाले महेंद्र की पान की दुकान थी। जिसमें करीब रात 1:30 बजे अचानक से आग लग गई। इस दौरान मंडी में फल और सब्जी लेने के लिए वाहन आते हैं वहीं आसपास के लोगों ने मंडी के बाहर लगी आग पर काबू पाने के लिए पूरी सहायता की किसी भी एक दुकान के मालिक ने फायर ब्रिगेड की टीम को घटना की जानकारी दी उसके बाद विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जल चुका था।
वहीं दुकान के मालिक महेंद्र नहीं आग लगने को लेकर साजिश की आशंका जाहिर की है उन्होंने बताया कि इसी स्थान पर करीब 4 साल पहले आग लगने की वजह से कई दुकानें जल गई थी। हालांकि पुलिस विभाग की टीम रात में ही घटनास्थल पर पहुंच गई है और जांच जारी है।