featured उत्तराखंड

भगवान तुंगनाथ शीतकालीन गद्दीस्थल में हुए विराजमान, सीएम धामी ने किया तुंगनाथ महोत्सव को जिलास्तरीय मेला घोषित

WhatsApp Image 2021 11 01 at 7.33.07 PM 1 भगवान तुंगनाथ शीतकालीन गद्दीस्थल में हुए विराजमान, सीएम धामी ने किया तुंगनाथ महोत्सव को जिलास्तरीय मेला घोषित

सोमवरा को पंचकेदार में तृतीय केदार के नाम से विश्व विख्यात भगवान तुंगनाथ अपने शीतकालीन गद्दीस्थल मार्केडेय मंदिर मक्कूमठ में विराजमान हो गए। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तुंगनाथ महोत्सव का उद्घाटन किया।

भगवान तुंगनाथ शीतकालीन गद्दीस्थल में हुए विराजमान

सोमवरा को पंचकेदार में तृतीय केदार के नाम से विश्व विख्यात भगवान तुंगनाथ अपने शीतकालीन गद्दीस्थल मार्केडेय मंदिर मक्कूमठ में विराजमान हो गए। शीतकाल के 6 महीने तक भगवान तुंगनाथ की विधिवत रूप से यहीं पर पूजा-अर्चना होगी। वहीं भगवान तुंगनाथ के मक्कूमठ में विराजमान होने पर   एक दिवसीय महोत्सव का आय़ोजन किया गया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तुंगनाथ महोत्सव का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने तुंगनाथ मेले को जिला स्तरीय मेला घोषित किया।

WhatsApp Image 2021 11 01 at 7.33.08 PM 2 भगवान तुंगनाथ शीतकालीन गद्दीस्थल में हुए विराजमान, सीएम धामी ने किया तुंगनाथ महोत्सव को जिलास्तरीय मेला घोषित

भक्तों के जयकारों के साथ शिवमय हुआ वातावरण

वहीं चल विग्रह उत्सव डोली के मक्कूमठ आगमन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल समेत सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर डोली का स्वागत किया। भक्तों के जयकारों से क्षेत्र का वातावरण शिवमय हो गया। तुंगनाथ महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर आनन्द उठाया।

WhatsApp Image 2021 11 01 at 7.33.08 PM 1 भगवान तुंगनाथ शीतकालीन गद्दीस्थल में हुए विराजमान, सीएम धामी ने किया तुंगनाथ महोत्सव को जिलास्तरीय मेला घोषित

मुख्यमंत्री ने किया तुंगनाथ महोत्सव का उद्घाटन

भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ में आयोजित तुंगनाथ महोत्सव का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पंच केदार के आंचल में बसे भू-भाग को विश्व में बड़ी श्रद्धा से जाना जाता है। इसलिए हर साल सैकड़ों तीर्थ यात्री यहां के पावन तीर्थों में आकर अपने को धन्य महसूस करते हैं। उन्होंने भगवान तुंगनाथ के धाम और शीतकालीन गद्दी स्थल की महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि इस माटी में पदार्पण करने से मनुष्य को अपार शान्ति मिलती है।

WhatsApp Image 2021 11 01 at 7.33.08 PM भगवान तुंगनाथ शीतकालीन गद्दीस्थल में हुए विराजमान, सीएम धामी ने किया तुंगनाथ महोत्सव को जिलास्तरीय मेला घोषित

5 नवंबर को केदारनाथ को पीएम देंगे 400 करोड़ की सौगात

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं। 5 नवम्बर को श्री केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 400 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के अथक प्रयासों से 2024 तक कर्णप्रयाग तक रेलवे लाइन का कार्य पूरा हो जायेगा और चार धाम परियोजना का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा दर्जनों जन कल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही हैं। जिसका लाभ हर ग्रामीण को मिल रहा है।

WhatsApp Image 2021 11 01 at 7.33.07 PM भगवान तुंगनाथ शीतकालीन गद्दीस्थल में हुए विराजमान, सीएम धामी ने किया तुंगनाथ महोत्सव को जिलास्तरीय मेला घोषित

तुंगनाथ महोत्सव जिला स्तरीय मेला घोषित

सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उपनल कर्मियों, आशा कार्यकत्रियों के मानदेय में वृद्धि कर दी गयी है और आंगनबाड़ी कार्यत्रियों के मानदेय में जल्द कार्यवाही की जायेगी। सीएम ने तुंगनाथ महोत्सव को जिला स्तरीय महोत्सव और मक्कू गांव में स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की घोषणा की।

WhatsApp Image 2021 11 01 at 7.33.07 PM 1 भगवान तुंगनाथ शीतकालीन गद्दीस्थल में हुए विराजमान, सीएम धामी ने किया तुंगनाथ महोत्सव को जिलास्तरीय मेला घोषित

सीएम धामी के नेतृत्व में चल रही अनेक योजनाएं- उनियाल

वहीं कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। प्रदेश भाजपा सरकार में साढ़े चार साल के कार्यकाल में ऐतिहासिक विकास हुआ है। पूर्व विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश उन्नति के पथ पर अग्रसर है।

 

Related posts

पाकिस्तान के मीडिया से पश्तून आंदोलन ग़ायब, कश्मीर पर हो रही बात

Rani Naqvi

बारिश से परेशान किसानों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ का ट्विट, कहा  तत्काल राहत पहुंचाने के दिए गए निर्देश

Rani Naqvi

नए गवर्नर की अध्यक्षता में आज होगी केंद्रीय बोर्ड की बैठक

Ankit Tripathi