featured उत्तराखंड राज्य

चुनाव का असर, जसपुर में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने दुकान में तले समोसे

Screenshot 2022 02 01 112203 चुनाव का असर, जसपुर में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने दुकान में तले समोसे

निज़ामुद्दीन शेख़, जसपुर||  विधानस चुनाव में जीत हासिल लड़ने के लिए सभी राजनैतिक दलों के साथ साथ निर्दलीय प्रत्याशियों ने कड़ी मेहनत शुरू कर दी है। बीते रोज  हरिद्वार में हरीश रावत टिक्की और जलेबी सेंकते दिखे तो जसपुर के आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. यूनुस चौधरी ने भी ऐसा ही कारनामा कर दिखाया तो सब देखते ही रह गए। 

Screenshot 2022 02 01 111915 चुनाव का असर, जसपुर में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने दुकान में तले समोसे

वीओ- दरअसल जसपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. यूनुस चौधरी विधानसभा चुनाव में आम आदमी को जीत हासिल करने के लिए लगातार अपने समर्थकों के साथ दिन रात प्रचार करने में जुटे हुए हैं। इसी के तहत वह जसपुर विधानसभा सीट के कुंडा क्षेत्र के ग्राम मिस्सरवाला में डोर टू डोर प्रचार कर रहे थे।

Screenshot 2022 02 01 111940 चुनाव का असर, जसपुर में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने दुकान में तले समोसे

इसी दौरान गांव में ही एक समोसे की दुकान में जब वह वोट मांगने पंहुँचे तो वहां कारीगर समोसे तल रहा था, चुनावी समर में कूद चुके आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. यूनुस चौधरी ने दुकान में पहुंचकर समोसे तलना शुरू कर दिया। जिससे यह देख वहां उनके समर्थकों और मौजूद लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी।

Screenshot 2022 02 01 112008 चुनाव का असर, जसपुर में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने दुकान में तले समोसे

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए डॉ. यूनुस चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस से लोग आजिज आ चुके हैं और त्रस्त हो चुके हैं। इसलिए लोगों का जनसैलाब आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रहे है और कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए हम प्रचार कर रहे हैं लेकिन लोग लगातार हमसे जुड़ रहे हैं और साथ आ रहे हैं।

Screenshot 2022 02 01 112104 चुनाव का असर, जसपुर में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने दुकान में तले समोसे

दोनों ही पार्टियों ने बारी-बारी से इस प्रदेश को लूटा है। ऐसे में लोगों को उम्मीद आम आदमी पार्टी से हैं। उन्होंने कहा कि 15 साल डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल जसपुर क्षेत्र के विधायक रहे तो वही 5 साल कांग्रेसी आदेश सिंह चौहान विधायक रहे लेकिन जसपुर की जनता के सपने आज तक पूरे नहीं हो सके।

Screenshot 2022 02 01 112626 चुनाव का असर, जसपुर में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने दुकान में तले समोसे

यहां तक कि दोनों में से कोई भी आम जनता का हाल चुनाव जीतने के बाद पूछने नहीं आया। बड़े दुख की बात है कि जसपुर में रोडवेज बस स्टैंड और स्टेडियम तक नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर वह जसपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बनते हैं तो उनकी पहली प्राथमिकता रोडवेज बस स्टैंड का स्टेडियम का निर्माण कराना तथा यहां की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करना होगा। 

Related posts

इन 2 वैज्ञानिकों को मिला रसायन का नोबेल पुरस्कार

Samar Khan

नवजोत सिंह सिद्धू : केजरीवाल जी ने मुझसे कहा कि चुनाव मत लड़ो

shipra saxena

IPL: मुंबई से पिछले साल का हिसाब चुकता करने उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स

Saurabh