featured उत्तराखंड राज्य

धामी सरकार ने बढ़ाई पेंशन, अल्मोड़ा में 68494 लोगों को होगा फायदा

Screenshot 2022 04 25 125353 धामी सरकार ने बढ़ाई पेंशन, अल्मोड़ा में 68494 लोगों को होगा फायदा

Nirmal Almora धामी सरकार ने बढ़ाई पेंशन, अल्मोड़ा में 68494 लोगों को होगा फायदानिर्मल उप्रेती (अल्मोड़ा)

प्रदेश की धामी सरकार द्वारा बढ़ाई गई पेंशन से जनपद अल्मोड़ा के 68494 लोगों को फायदा मिलेगा। दरअसल राज्य सरकार ने वृद्धावस्था, दिव्यांग, विधवा पेंशन को अब 1500 रुपये महीने कर दिया है।

Screenshot 2022 04 25 125413 धामी सरकार ने बढ़ाई पेंशन, अल्मोड़ा में 68494 लोगों को होगा फायदा

इसके साथ ही अब पति पत्नी को भी पात्र मान लिया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव नयन ने बताया कि पहले 1200 प्रति माह ये पेंशन दी जाती थी।

Screenshot 2022 04 25 125331 धामी सरकार ने बढ़ाई पेंशन, अल्मोड़ा में 68494 लोगों को होगा फायदा

लेकिन अब प्रत्येक पात्र को 1500 रुपये प्रति माह पेंशन का लाभ मिलेगा। साथ ही पति पत्नी को भी अब इस पेंशन का लाभ मिल जाएगा। जिसके लिए सरकार ने इनको पात्र मान लिया गया है। अब पात्र लोंगो को अगले माह से इसका लाभ मिल जाएगा। 

Screenshot 2022 04 25 125437 धामी सरकार ने बढ़ाई पेंशन, अल्मोड़ा में 68494 लोगों को होगा फायदा

Related posts

शौपियां में तीन आतंकी घेरे, एक ढे़र, आतंकियों से मुठभेड़ जारी

Ravi Kumar

मुंबई के प्रतिष्ठित खार जिमखाना क्लब ने हार्दिक पंड्या की रद्द की सदस्यता

mahesh yadav

Bank Strike: आज देशव्यापी बैंक हड़ताल, कामकाज रहेंगे पूरी तरह ठप

Rahul