featured उत्तराखंड

लापता एसडीएम अनिल कुमार चन्याल की लोकेशन का पता चला

ANIL CHANYAL लापता एसडीएम अनिल कुमार चन्याल की लोकेशन का पता चला
पिछले 3 तीन दिनों से लापता चंपावत के एसडीएम अनिल कुमार चन्याल की लोकेशन का पता लग गया है। चन्याल की लोकेशन शिमला में ट्रैक की गई है।
जिलाधिकारी चंपावत ने अमित से बातचीत की पुष्टि भी की है। जिसके बाद ये पता चला है की खराब स्वास्थ्य के चलते इलाज के लिए वो शिमला गए थे। उनके चंपावत लौट आने के बाद ही सही स्थिति का पता लग पाएगा। एसडीएम की जानकारी मिलने के बाद चम्पावत से नैनीताल तक के अफसरों ने राहत की सांस ली है।
चम्पावत एसडीएम अनिल चन्याल शनिवार शाम एकाएक गायब हो गए थे। उनके लापता होने की खबर के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट चंपावत कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। चन्याल के सरकारी और निजी वाहन घर में ही खड़े थे।
जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह ऑफिस के लिए निकले अमित ऑफिस नहीं पहुंचे, जब वक्त बीता तो ऑफिस न पहुंचने पर रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई गई। वहीं, उनकी खोज के लिए पुलिस प्रशासन की तीन टीमें लगी हुई थी।
अमित चन्याल चंपावत में सितंबर 2021 से तैनात हैं। पांच साल पहले भी वह टनकपुर और पाटी में इसी पद पर रह चुके हैं।

Related posts

Saurabh

भारत-ईरान के बीच चाबहार बंदरगाह समेत 12 समझौतों पर हस्ताक्षर

bharatkhabar

आज से 3 दिवसीय यात्रा के लिए गुजरात जाएंगे सीएम योगी, ‘गुजरात गौरव यात्रा’ में होंगे शामिल

Pradeep sharma