उत्तराखंड

आजादी का अमृत महोत्सव, छावनी नगर रानीखेत में केंद्रित स्मारिका ‘हिमाल’ का लोकार्पण

Screenshot 1448 आजादी का अमृत महोत्सव, छावनी नगर रानीखेत में केंद्रित स्मारिका ‘हिमाल’ का लोकार्पण

गोपाल बिष्ट, संवाददाता

रानीखेत के बहुउद्देश्यीय भवन में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया इस दौरान छावनी नगर रानीखेत पर केंद्रित स्मारिका ‘हिमाल’ का लोकार्पण किया गया।

यह भी पढ़े

CWC की बैठक में इस्तीफा देने को तैयार थी सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका गांधी के साथ पार्टी नेताओं ने रोका

 

कार्यक्रम में सेवा निवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल मोहन चंद्र भंडारी व संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन सहित अतिथियों का पहाड़ी टोपी पहनाकर स्वागत किया गया। छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता आंदोलन में रानीखेत उपमंडल का योगदान विषयक अंतर विद्यालयी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Screenshot 1447 आजादी का अमृत महोत्सव, छावनी नगर रानीखेत में केंद्रित स्मारिका ‘हिमाल’ का लोकार्पण

इस अवसर पर मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल मोहन चंद्र भंडारी ने कहा कि स्मारिका हिमालय रानीखेत के नागरिकों के दर्द का दस्तावेज है। इसे पढ़ने के बाद इस दर्द से अनभिज्ञ लोगों को यहां के वाशिंदों की पीड़ा को समझने का मौका मिलेगा।

 

Screenshot 1448 आजादी का अमृत महोत्सव, छावनी नगर रानीखेत में केंद्रित स्मारिका ‘हिमाल’ का लोकार्पण

ले.जनरल भंडारी ने इस अवसर पर सभी को लोक पर्व फूलदेई की बधाई देते हुए लोक पर्वों के महत्व पर भी प्रकाश डाला और इनको सहेजने पर बल दिया। उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का स्मरण कर उनके योगदान पर प्रकाश डालने के लिए स्कूली बच्चों की सराहना की।

Screenshot 1449 आजादी का अमृत महोत्सव, छावनी नगर रानीखेत में केंद्रित स्मारिका ‘हिमाल’ का लोकार्पण

विजेताओं को शिवमंदिर कमेटी के महासचिव अतुल अग्रवाल और व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चैधरी ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन संजय पंत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार व संस्कृति कर्मी विमल सती, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मोहन नेगी, नगर पालिका चिलियानौला की अध्यक्ष कल्पना देवी, पूर्व सभासद विनोद कुमार, प्रदीप बिष्ट सहित कई लोग मौजूद रहे।

Related posts

उत्तराखंडःजुमला सबित होने वाला है इन्वेस्टर समिट-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

mahesh yadav

पर्यटन को बेहतर बनाने के हर संभव प्रयास होंगे: सीएम त्रिवेंद्र

Samar Khan

सचिवालय में 60 हज़ार में फर्जी नियुक्ति, पूछताछ कर छोड़ा गया

mohini kushwaha