निर्मल उप्रेती (अल्मोड़ा)
अल्मोड़ा वन महकमा जनपद के वन पंचायतों के अभिलेखों को संरक्षित करने कवायद शुरू करने जा रहा है जिससे जनपद की 2200वन पंचायतों के जजर्र हुए अभिलेख एवम नक्शो को जी आई एस के जरिये तैयार किया जाएगा और इन अभिलेखों नक्शो को शोबन सिंह जीना विश्व विद्यालय के भूगोल विभाग के छात्र जी आई एस प्रणाली से तैयार करंगे।प्रथम चरण में जनपद के वन पंचायतों के बजट से करीब 8सौ वन पंचायतों के अभिलेख व नक्शे संरक्षित होंगे ।