featured उत्तराखंड

अल्मोड़ा में दिखी राज्य स्थापना दिवस की धूम, रघुनाथ सिंह बोले- वाजपेयी ने रखी थी राज्य की नींव, प्रधानमंत्री मोदी संभाल रहे हैं

vlcsnap 2021 11 09 21h05m12s315 अल्मोड़ा में दिखी राज्य स्थापना दिवस की धूम, रघुनाथ सिंह बोले- वाजपेयी ने रखी थी राज्य की नींव, प्रधानमंत्री मोदी संभाल रहे हैं

अल्मोड़ा में भी नए जिलाधिकारी कार्यलय में राज्य स्थापना दिवस की धूम देखने को मिली। यहां भी राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।

vlcsnap 2021 11 09 21h05m28s098 अल्मोड़ा में दिखी राज्य स्थापना दिवस की धूम, रघुनाथ सिंह बोले- वाजपेयी ने रखी थी राज्य की नींव, प्रधानमंत्री मोदी संभाल रहे हैं

अल्मोड़ा में दिखी राज्य स्थापना दिवस की धूम

मंगलवार को उत्तराखंड का स्थापना दिवस प्रदेशभर में धूमधाम से मनाया गया। इसी के तहत अल्मोड़ा में भी नए जिलाधिकारी कार्यलय में राज्य स्थापना दिवस की धूम देखने को मिली। यहां भी राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफाल और विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभराम्भ किया। इस मौके पर जिला अधिकारी वंदना सिंह, सीडीओ, एडीएम सहित जिले के अधिकारी और स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुईं।

vlcsnap 2021 11 09 21h05m41s317 अल्मोड़ा में दिखी राज्य स्थापना दिवस की धूम, रघुनाथ सिंह बोले- वाजपेयी ने रखी थी राज्य की नींव, प्रधानमंत्री मोदी संभाल रहे हैं

21 साल में आर्थिक रूप से मजबूत हुआ उत्तराखंड

स्थापना दिवस पर बोलते हुए प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि राज्य के जनआंदोलन से उत्तराखंड राज्य बना। आज 21 साल बाद राज्य वैज्ञानिक स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में सबसे आगे है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश असज अपनी आर्थिक रूप में मजबूत हुआ है। जिसके लिये राज्य के सभी लोगों को बधाई।

vlcsnap 2021 11 09 21h05m52s433 अल्मोड़ा में दिखी राज्य स्थापना दिवस की धूम, रघुनाथ सिंह बोले- वाजपेयी ने रखी थी राज्य की नींव, प्रधानमंत्री मोदी संभाल रहे हैं

‘वाजपेयी ने रखी राज्य की नींव, प्रधानमंत्री मोदी संभाल रहे हैं’

वही विधसानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि उत्तराखंड राज्य विरासत में नहीं मिला।  इसके लिये यहां के लोगों ने शहादत दी। उन्होंने कहा पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी जी ने इस राज्य की नींव रखी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसको संभाल रहे हैं।

Related posts

खुदा की कुदरत: बच्चे के साथ ट्रेन के नीचे लेटी महिला, नहीं आई कोई खरोच

Rani Naqvi

यूपी के सभी मंडलों में कल्याण सिंह को दी गयी श्रद्धांजलि

Shailendra Singh

Lucknow: एलयू शिक्षक संघ ने कुलपति को लिखा पत्र, कोरोना को लेकर की ये बड़ी मांग

Aditya Mishra