पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक नियम तोड़ना पड़ेगा भारी
अल्मोड़ा में अब ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना अब पुलिस कर्मचारियों को भारी पड़ सकता है। गुरुवार को अल्मोड़ा के एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने पुलिस कर्मचारियों द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। नगर में जाम की समस्या और ट्रैफिक व्यवस्था सुधार के लिए एसएसपी ने बैठक की थी।
इस दौरान एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस अधिकारियों को यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं पुलिस अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस अधिकारी या कर्मचारी ट्रैफिक नियम तोड़ते हैं तो उनपर दोगुना चालान कर कड़ी कार्रवाई की जाए।