featured उत्तराखंड राज्य

अल्मोड़ा : वादियों की सुविधा के लिए ई सेवा केंद्र की हुई स्थापना

a7 अल्मोड़ा : वादियों की सुविधा के लिए ई सेवा केंद्र की हुई स्थापना

Nirmal Almora अल्मोड़ा : वादियों की सुविधा के लिए ई सेवा केंद्र की हुई स्थापनानिर्मल उप्रेती (अल्मोड़ा)

अल्मोड़ा की लोगों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि के रूप में उच्च न्यायालय उत्तराखंड नैनीताल के निर्देश पर आज अल्मोड़ा जिलां न्यायालय में वादियों की सुविधा के लिये ई सेवा केंद्र खोला गया। जिसका वर्चुअल उद्घाटन मुख्यं न्यायाधीश राजेन्द्र सिंह चौहान द्वारा किया गया।

a7 अल्मोड़ा : वादियों की सुविधा के लिए ई सेवा केंद्र की हुई स्थापना

ई सेवा केंद्र के माध्यम से अब वादी ऑन लाइन जानकारी ले सकेंगे और न्यायालय की एक जगह से सभी जानकारियां मिल पाएगी 

a9 अल्मोड़ा : वादियों की सुविधा के लिए ई सेवा केंद्र की हुई स्थापना

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सेवा के सचिव रवि मिश्रा ने बताया कि उच्च न्यायालय उत्तराखंड नैनीताल के द्वारा अल्मोड़ा को पायलट प्रोजेक्ट के तहत चुना गया और उत्तराखंड का पहला ई सेवा केंद्र में खोला गया है जिससे अव वादकारी एक जगह से न्यायालय संबंधी सभी सूचनाएं ले सकेंगे उन्होंने कहा कि प्रकरण की स्तिथि, सुनवाई, आगामितिथि, याचिकाएं, ई स्टॉम्प, न्यायाधीशों के अवकाश, जिला प्राधिकरण, यातायात चालानों सहित अनेक जानकारी ले पाएंगे।

a11 अल्मोड़ा : वादियों की सुविधा के लिए ई सेवा केंद्र की हुई स्थापना

Related posts

Live Update : जाने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम से जुड़ी अहम बातें

Kalpana Chauhan

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का जन्मदिन आज, पीएम मोदी ने दी बधाई

Pradeep sharma

मोदी के कैबिनेट में डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक को भी मिली जगह, साइकिल का लगाते थे पंक्चर

Rani Naqvi