September 23, 2023 11:07 pm
featured उत्तराखंड

अल्मोड़ा: घर बैठे वोट देंगे बुजुर्ग-दिव्यांग, जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए दिशा निर्देश

vlcsnap 2021 12 10 14h07m01s451 अल्मोड़ा: घर बैठे वोट देंगे बुजुर्ग-दिव्यांग, जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए दिशा निर्देश

अल्मोड़ा में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने निर्वाचन नोडल अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल अधिकारियों को चुनाव की तैयारियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

vlcsnap 2021 12 10 14h07m18s934 अल्मोड़ा: घर बैठे वोट देंगे बुजुर्ग-दिव्यांग, जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए दिशा निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली नोडल अधिकारियों की मीटिंग

उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ जिला प्रशासन भी तैयारियों को लेकर लगातार बैठकें कर रहा है। इसी बीच अल्मोड़ा में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने निर्वाचन नोडल अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल अधिकारियों को चुनाव की तैयारियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

vlcsnap 2021 12 10 14h07m08s483 अल्मोड़ा: घर बैठे वोट देंगे बुजुर्ग-दिव्यांग, जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए दिशा निर्देश

ये भी पढ़ें:-

पंचतत्व में विलीन होंगे आज CDS बिपिन रावत, अंतिम दर्शन करने वालों का लगा तांता

‘पोस्टल बैलट से मतदान करेंगे दिव्यांग और बुजुर्ग’

बैठक में नोडल अधिकारियों को निर्वाचन तैयारी संबंधी प्रशिक्षण देते हुए चुनाव आयोग की ओर से दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि इस बार 80 साल से अधिक बुजुर्ग जो 40% दिव्यांग हैं। उन्हें घर से पोस्टल बैलट मतदान की सुविधा दी जाएगी।

vlcsnap 2021 12 10 14h07m01s451 अल्मोड़ा: घर बैठे वोट देंगे बुजुर्ग-दिव्यांग, जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए दिशा निर्देश

जिन मतदाताओं के नाम छूटे वे जल्द करें आवेदन

वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोस्टल बैलट मतदान के लिए भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। मीडिया से बात करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नए मतदाताओं को जोड़ने का क्रम जारी है। उन्होंने कहा कि जिन नए मतदाताओं का नाम छूट गया है वह आवेदन कर सकते हैं।

Related posts

 फीफा वर्ल्ड कपः नासेर चैडली के इंजुरी टाइम  गोल की बदौलत बेल्जियम ने जापान को हराया

mahesh yadav

कल बंद हो जाएंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट, अब तक 5 लाख रिकार्ड तीर्थयात्री चारधाम पहुंचे

Saurabh

Live गुजरात जनादेश 2017

piyush shukla