September 11, 2024 2:02 am
featured उत्तराखंड

अल्मोड़ा: जिला विकास प्राधिकरण हटाओ मंच ने दी आंदोलन की चेतावनी, विकास प्राधिकरण की नीति स्पष्ट न होने सा नाराज

vlcsnap 2021 08 24 19h49m59s854 अल्मोड़ा: जिला विकास प्राधिकरण हटाओ मंच ने दी आंदोलन की चेतावनी, विकास प्राधिकरण की नीति स्पष्ट न होने सा नाराज
विकास प्राधिकरण की नीति स्पष्ट न होने सा नाराजगी

अल्मोड़ा में जिला विकास प्राधिकरण हटाओ मंच  ने  राज्य सरकार  के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश सरकार द्वारा पर्वतीय क्षेत्र में लगाए गए विकास प्राधिकरण को लेकर स्पष्ट नीति नहीं होने से विकास प्राधिकरण हटाओ मंच नाराज है। इसको लेकर पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने जनविरोधी फैसले लिये हैं उनका वो विरोध करते हैं और जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग करते हैं।

‘आदेश नहीं आया तो उग्र आंदोलन होगा’

वहीं जिला विकास प्राधिकरण को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी ने कहा कि आज शहर में अनियमित निर्माण और अतिक्रमण हो रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी जिम्मेदारी सरकार की है साथ ही चेतावनी दी कि अगर जल्द ही इसमें आदेश नहीं आता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Related posts

अमेरिका ने चीन को दी तसल्ली, दोनों देशों के रिश्तों से डरने की जरुरत नहीं

shipra saxena

आज छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे जाएंगे राहुल गांधी, रैलियों को करेंगे संबोधित

mahesh yadav

सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल में मसाज देने वाला निकला रेप का आरोपी, BJP ने लगया आरोप

Rahul