featured उत्तराखंड राज्य

अल्मोड़ा पर्यटन विभाग एवं रॉक लिजार्ड द्वारा साहसिक खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

Screenshot 2021 09 30 125446 अल्मोड़ा पर्यटन विभाग एवं रॉक लिजार्ड द्वारा साहसिक खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

Nirmal Almora अल्मोड़ा पर्यटन विभाग एवं रॉक लिजार्ड द्वारा साहसिक खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजननिर्मल उप्रेती (अल्मोड़ा)

पर्यटन गतिविधि को बढ़ावा देने व पहाड़ से पलायन रोकने के उद्देश्य से अल्मोड़ा पर्यटन विभाग एवम रॉक लिजार्ड द्वारा नगर के देवलीडाना में साहसिक खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसमें पर्यटकों, युवाओं के साथ ही बच्चों ने भी उत्साह से हिस्सा लिया।  इस दौरान जिप लाइन, रैपलिंग ब्रिज, जुमरिंग पेलररोपे कमांडो नेट ट्वाइन सहित अन्य एडवेंचर एक्टिविटी आयोजित किए गए।

Screenshot 2021 09 30 125349 अल्मोड़ा पर्यटन विभाग एवं रॉक लिजार्ड द्वारा साहसिक खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

 प्रशिक्षक विनोद भट्ट ने बताया कि प्रशिक्षण का मकसद युवाओं को प्रकृति से जोड़ उनकी ऊर्जा का उपयोग समाज निर्माण, पर्यावरण, पारिस्थितिकी व जैवविविधता संरक्षण के लिए प्रेरित करना है ताकि बच्चों व युवाओं में रचनात्मकता लाई जा सके। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी वह इस तरह की एक्टिविटी कराई जाएंगी।  

Screenshot 2021 09 30 125419 अल्मोड़ा पर्यटन विभाग एवं रॉक लिजार्ड द्वारा साहसिक खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

साहसिक गतिविधियां प्रदेश को बड़े पर्यटन केंद्र के रूप में उभरेगा। भविष्य में उत्तराखंड को साहसिक पर्यटन नई पहचान देगा।

Related posts

भुवनेश्वर कुमार के स्थान पर शार्दुल ठाकुर  को क्रिकेट टीम में शामिल किया गया

Trinath Mishra

मैनपुरीःस्वास्थ्य सेवाएं ठप्प-अस्पताल पर 6 साल से लगा है ताला

mahesh yadav

जीतनराम मांझी ने लालू को दिया सबसे बड़ा झटका , अब क्या करेगा महागठबंधन..

Rozy Ali