featured उत्तराखंड

उत्तराखंड में शिक्षा व्यवस्था पर फूटा गुस्सा, आम आदमी पार्टी ने सरकार पर साधा निशाना

Screenshot 20210905 171627 WhatsApp उत्तराखंड में शिक्षा व्यवस्था पर फूटा गुस्सा, आम आदमी पार्टी ने सरकार पर साधा निशाना

Nirmal उत्तराखंड में शिक्षा व्यवस्था पर फूटा गुस्सा, आम आदमी पार्टी ने सरकार पर साधा निशाना– निर्मल उप्रेती, अल्मोड़ा

उत्तराखंड में शिक्षा व्यवस्था को लेकर विपक्षी पार्टी का आज गुस्सा फूट पड़ा। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज उत्तराखंड के सड़कों पर जमकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की। आम आदमी पार्टी के सदस्य ने बताया कि उत्तराखंड के अंदर इतनी बड़ी बेरोजगारी होने के बावजूद उच्च शिक्षा मंत्रालय ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में माननीय मंत्री धन सिंह रावत के रिश्तेदारों, कुलपति के PRO, परीक्षा नियंत्रक (exam controller) के PRO, और उसके साथ साथ RSS से जुड़े हुए लोगों, जैसे लोगों की नियुक्ति हुई है, जो उत्तराखंड के युवाओं के मुंह पर एक तमाचा है।

Screenshot 20210905 171717 WhatsApp उत्तराखंड में शिक्षा व्यवस्था पर फूटा गुस्सा, आम आदमी पार्टी ने सरकार पर साधा निशाना

सरकार ये कहना चाहती है कि उत्तराखंड के युवाओं, हमें आपके रोजगार से कोई फर्क नहीं पड़ता। चाहे आप डूब मरो, चाहे आप बेरोजगार रहो। हम अपने रिश्तेदारों को, हम अपने चाहनेवालों को अच्छी तरीके से सेट करते रहेंगें। लेकिन एक बात आम आदमी पार्टी कह देना चाहती है कि उत्तराखंड के युवाओं के रोजगार के हित में कंधे से कंधा मिला के उत्तराखंड का युवा आम आदमी के साथ खड़ा हुआ है। हम ये मांग करते हैं कि माननीय मंत्री धन सिंह रावत को नैतिक जिममेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा देना चाहिए। और उसके साथ साथ इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच हो, जितने भी अधिकारी संलिप्त हो, वो निलंबित किया जा सके।

Related posts

पीएम मोदी ने इंडोनेशिया में तीन चर्चो पर हाल में हुए आतंकी हमलों की कड़ी निंदा की

Rani Naqvi

आडवाणी ने की पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तारीफ, कहा- उनका RSS मुख्यालय जाना इतिहास की महत्वपूर्ण घटना

rituraj

चक्रवाती तूफान महा ने बदली दिशा, दिल्ली-एनसीआर को मिलेगी प्रदूषण से राहत

Rani Naqvi