featured उत्तराखंड राज्य

अल्मोड़ा में पूरा हुआ 100% कोरोना वैक्सीनेशन

Screenshot 2022 02 03 122743 अल्मोड़ा में पूरा हुआ 100% कोरोना वैक्सीनेशन

Nirmal Almora अल्मोड़ा में पूरा हुआ 100% कोरोना वैक्सीनेशननिर्मल उप्रेती (अल्मोड़ा)

भारत सरकार की वैक्सिनेशन की गाइडलाइन के अनुसार जनपद अल्मोड़ा में पहली व दूसरी डोज वालो का 100 प्रतिशत लक्ष्य पूरा हो गया है। 15 से 18 वर्ष के युवाओं को वैक्सीनेशन डोज का कार्य लगातार चल रहा है।

Screenshot 2022 02 03 122559 अल्मोड़ा में पूरा हुआ 100% कोरोना वैक्सीनेशन

सीएमओ डॉ आर सी पंत ने कहा कि जनपद में वैक्सिनेशन को लेकर पूरे जनपद के लिये 181 मोबाइल टीमें बनाई गई है। जिन लोगो ने अभी तक वैक्सिन नही लगाई है। उनको लगातार संपर्क किया जा रहा है।

Screenshot 2022 02 03 122622 अल्मोड़ा में पूरा हुआ 100% कोरोना वैक्सीनेशन

उन्होंने बताया कि जनपद में अभी तक पहली व दूसरी डोज का लक्ष्य पूरा हो गया है। और वर्तमान में कोविड के बढते ग्राफ को देखते हुए जनपद में जांच अभियान चलाया जा रहा है।

Screenshot 2022 02 03 122810 अल्मोड़ा में पूरा हुआ 100% कोरोना वैक्सीनेशन

Related posts

आज आखिरी बार जस्टिस दीपक मिश्रा ने संभाली सुप्रीम कोर्ट की कमान, भावुक हुए CJI

mahesh yadav

मोदी छपे टाइम पत्रिका के मुख्य पृष्ठ पर, नाम रखा गया ‘डिवाइडर इन चीफ’

bharatkhabar

सोपोर इलाके में पुलिसदल पर आतंकियों का ग्रेनेड से हमला

piyush shukla