featured उत्तराखंड

उत्तराखंड: विधानसभा चुनाव से पहले 10 IPS अधिकारियों के तबादले, जानिए किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी?

Screenshot 2021 01 16 07 50 30 612 उत्तराखंड: विधानसभा चुनाव से पहले 10 IPS अधिकारियों के तबादले, जानिए किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी?

उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों से पहले बड़े स्तर पर अधिकारियों के तबादले हुए हैं। उत्तराखंड सरकार ने 10 आईपीएस अधिकारियों को नई तैनाती दी है। सभी अधिकारी डीपीसी के बाद अपने प्रमोटेड रैंक पर पहुंच गए हैं।

उत्तराखंड : 10 IPS अधिकारियों को नए साल के पहले दिन पोस्टिंग, जानें किसको  कहां मिली तैनाती - <b>Uttarakhand News</b>

विधानसभा चुनाव से पहले 10 IPS अधिकारियों के तबादले

उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों से पहले बड़े स्तर पर अधिकारियों के तबादले हुए हैं। उत्तराखंड सरकार ने 10 आईपीएस अधिकारियों को नई तैनाती दी है। सभी अधिकारी डीपीसी के बाद अपने प्रमोटेड रैंक पर पहुंच गए हैं। अपर पुलिस महानिदेशक सीआईडी एवं पीएसी डा. पीवीके प्रसाद को अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी के साथ ही निदेशक अभियोजन बनाया गया है। वहीं आईपीएस संजय गुंज्याल, अमित सिन्हा और डॉ वी मुरुगेशन आईजी के पद से एडीजी के पद पर प्रमोटेड हुए हैं।

संजय गुंज्याल एडीजीपी अभिसूचना एवं सुरक्षा बनाए गए

पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल को अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना एवं सुरक्षा बनाया गया है। एडीजी अमित सिन्हा को पुलिस दूरसंचार/सीसीटीएनएस की जिम्मेदारी सौंपी गई है और एडीजी डॉ वी मुरुगेसन को अपराध एवम कानून व्यवस्था(साइबर क्राइम और एसटीएफ) की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीआईजी से आईजी के पद पर प्रमोट हुए आईजी केवल खुराना को अभिसूचना से हटाकर पुलिस आधुनिकीकरण का जिम्मेदारी सौंपी गई है।  इसके अलावा कुछ अन्य अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।  शासन की ओर से हाल ही में कुछ पुलिस अधिकारियों की पदोन्नति की गई थी। जिसके बाद इन अधिकारियों को पदोन्नति के पद पर तैनाती दी गई है।

अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने जारी किए आदेश

अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय व सतर्कता विमला गुंज्याल को पुलिस महानिरीक्षक आईआईडी एवं पुलिस दूरसंचार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्मिक निवेदिता कुकरेती को पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था पी रेणुका देवी को पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था, सेनानायक आईआरबी द्वितीय बरिंदरजीत सिंह को पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय व उपनिदेशक सतर्कता एवं पुलिस अधीक्षक विजिलेंस सेल अमित श्रीवास्तव को सेनानायक आईआरबी द्वितीय देहरादून बनाया गया है।

Related posts

फ्रांस: स्कूल को निशाना बनाकर अज्ञात हमलावरों ने की फायरिंग, कई घायल

Rahul srivastava

धार्मिक स्थल बदरीनाथ की यात्रा की निंदा करना ‘अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण’: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रात

bharatkhabar

मुंशी प्रेमचंद की जयंती आज: जानिए कुछ अनसुने किस्से, और कैसा रहा उनका संघर्ष

pratiyush chaubey