featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंडःफिल्म निर्माण के क्षेत्र में उत्तराखंड बना बेस्ट डेस्टिनेशन,बाहुबली पार्ट थ्री की होगी शूटिंग

उत्तराखंडःफिल्म निर्माण के क्षेत्र में उत्तराखंड बना बेस्ट डेस्टिनेशन,बाहुबली पार्ट थ्री की होगी शूटिंग

फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उत्तराखंड बना बेस्ट डेस्टिनेशन,बाहुबली पार्ट थ्री की होगी शूटिंग।सूबे में बीते दिनों फिल्म निमार्ण को लेकर कई बड़े बैनर देवभूमि की वादियों का रूख कर चुके हैं।इन सभी के बीच साउथ के कई बड़े अभिनेता राजधानी देहरादून समेत वादियों के कई इलाकों में शूटिंग कर चुके हैं।लेकिन अब देश की सबसे बड़े बजट की फिल्म बाहुबली पार्ट-3 की शूटिंग भी उत्तराखंड की वादियों में होगी।

 

उत्तराखंडःफिल्म निर्माण के क्षेत्र में उत्तराखंड बना बेस्ट डेस्टिनेशन,बाहुबली पार्ट थ्री की होगी शूटिंग
उत्तराखंडःफिल्म निर्माण के क्षेत्र में उत्तराखंड बना बेस्ट डेस्टिनेशन,बाहुबली पार्ट थ्री की होगी शूटिंग

 

पांच दिवसीय फ़िल्म एप्रिसियेशन कोर्स का देवभूमि में हुआ आग़ाज़

देवभूमि उत्तराखंड और बॉलीवुड का नाता बहुत पुराना है।राम तेरी गंगा मैली हो गई से लेकर स्टूडेंट ऑफ दा ईयर तक कई फिल्मों की शूटिंग उत्तराखंड में हुई है।अब सूबे में फिल्म निर्माण को लेकर कई बड़े बैनर आने वाले हैं।फिल्म निर्माण को लेकर उत्तराखंड को बीते दिनों दिल्ली में राष्ट्रीय फिल्म पुरूस्कार में भी बेस्ट फिल्म डेस्टिनेशन का एवार्ड दिया गया है।

देश के इतिहास में अब तक की सबसे बड़े बजट की फिल्म बाहुबली का पार्ट 3 अब उत्तराखंड में शूट होने जा रही है | उत्तराखंड की वादिया और यहां के कुदरती झरने लगभग चार सो करोड़  रूपये की लगत से बनने वाली इस फिल्म में दिखाई देंगे इसके लिए खुद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से फिल्म के निर्देशक राज मोली एसएस राजमौली मुलाकात की है।

देहरादून और जंगलो में फिल्म की शूटिंग का काम मेकर्स कंपनी बतौर लाइन प्रोड्यूसर को दिया गया

उत्तराखंड के देहरादून और जंगलो में फिल्म की शूटिंग का काम मेकर्स कंपनी बतौर लाइन प्रोड्यूसर को दिया गया है। ये पहली बार होगा जब इतने बड़े बजट की फिल्म उत्तराखंड में फिल्मायी जाएगी। सीएम त्रिवेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया है की निर्देशक राजमौली ने बताया की उनको कई लोगो ने बताया है की देश में इस वक्त या तो भोपाल में शूटिंग बहुत सुखद रहती है या फिर उत्तराखंड में। इसलिए आने वाली बाहुबली सीरीज की शूटिंग वो उत्तराखंड में करना चाहते हैं।

राज्य सरकार से राजमौली ने कहा है कि वो राज्य  के कलाकारों को भी मौका देंगे

एसएस राजमौली उत्तराखंड अपने बेटे के साथ आये थे दो दिन पहले उनके बेटे कार्तिक मौली ने कार्तिक ने चॉपर से उत्तराखंड में कई लोकेशन देखी है। और कुछ को फाइनल भी कर दिया है ।इतना ही  नहीं इतने बड़े बजट की फिल्म के लिए राज्य सरकार ने भी पूरी तरह से पलक पावड़े बिछा दिए है।मुख्यमंत्री दफ्तर से निर्देशक एसएस राजमौली को फिल्म बनाने में पूरा सहयोग देने की बात कही गयी है। साथ ही राज्य सरकार से राजमौली ने कहा है की वो यहां के कलाकारों को भी मौका देंगे।

Piyush Shukla उत्तराखंडःफिल्म निर्माण के क्षेत्र में उत्तराखंड बना बेस्ट डेस्टिनेशन,बाहुबली पार्ट थ्री की होगी शूटिंग

अजस्र पीयूष

Related posts

राहुल गांधी की रैली में चले लात -घूंसे , एसपीजी कमांडो से हुई मारपीट

shipra saxena

बदमाश संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की लखनऊ कोर्ट में हत्या, वकील की ड्रेस में आए थे हमलावर

Rahul

बतौर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के पूरे हुए 3 साल, पीएम मोदी ने दी बधाई

Pradeep sharma