featured उत्तराखंड

UKSSSC में 2348 पदों पर निकली बंपर भर्तियां, 12 मार्च के बाद होगी परीक्षा

c31fc273 b5c0 4f5e a7e3 ba6c9daf0f7f UKSSSC में 2348 पदों पर निकली बंपर भर्तियां, 12 मार्च के बाद होगी परीक्षा

उत्तराखंड में 15 विभागों के समूह ‘ग’ के 2348 पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग तैयारियां में जुट गया है। प्रदेश के युवाओं का इंतजार अब खत्म हुआ है। जिन परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों ने दिसंबर 2021, जनवरी एवं फरवरी 2022 में अप्लाई किया था।

download 2 1 UKSSSC में 2348 पदों पर निकली बंपर भर्तियां, 12 मार्च के बाद होगी परीक्षा

UKSSSC में 2348 पदों पर निकली बंपर भर्तियां

उत्तराखंड में 15 विभागों के समूह ‘ग’ के 2348 पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग तैयारियां में जुट गया है। प्रदेश के युवाओं का इंतजार अब खत्म हुआ है। जिन परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों ने दिसंबर 2021, जनवरी एवं फरवरी 2022 में अप्लाई किया था। विभिन्न विभागों के रिक्त पदों के लिए आवेदन किया था उनकी भर्ती परीक्षा 12 मार्च के बाद आयोजित होंगी।

15 विभागों के समूह ‘ग’ के 2348 पदों पर भर्ती

इस लिस्ट में 15 विभागों के समूह ‘ग’ के 2348 पदों पर भर्ती है। बता दें कि अभी तक डेढ़ लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन कर चुके हैं। इसके अलावा कुछ पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट 12 मार्च तक निर्धारित है। इसलिए इच्छुक अभ्यर्थियों के पास आवेदन करने का अभी भी मौका है। वहीं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने दिसंबर से पहले जो भर्ती परीक्षाएं आयोजित कर ली थी, उनके परिणाम जारी करने की चुनाव आयोग से अनुमति मांगी थी। फिलहाल आयोग ने अनुमति नहीं दी।

गन्ना पर्यवेक्षक, दुग्ध पर्यवेक्षक के लिए 12 मार्च निर्धारित

राजकीय पर्यवेक्षक, सहायक विकास अधिकारी, बीज परीक्षण सहायक व फार्म पर्यवेक्षक पदों के लिए अभ्यर्थी नौ मार्च तक आवेदन कर सकता है। गन्ना पर्यवेक्षक, दुग्ध पर्यवेक्षक, बागान पर्यवेक्षक, गार्डन ओवरसियर पर्यवेक्षक (कैनिंग) पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च निर्धारित है। आयोग ने मत्स्य निरीक्षक पद के आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि पांच मार्च निर्धारित की है। शैक्षिक योग्यता किसी भी विवि से मत्स्य विज्ञान में स्नातक की उपाधि होनी चाहिए।

UKSSSC के इन पदों पर भर्तियां
  • पुलिस विभाग में कांस्टेबल, 1521
  • पुलिस दूरसंचार विभाग हेड कांस्टेबल, 272
  • पुलिस विभाग उपनिरीक्षक व अन्य, 221
  • पुलिस में कम्प्यूटर आपरेटर, 93
  • गन्ना निरीक्षक, 78
  • विभिन्न विभाग में कनिष्ठ अभियंता, 76
  • मत्स्य निरीक्षक, 28
  • राजकीय पर्यवेक्षक, 28
  • दुग्ध पर्यवेक्षक-नौ
  • पर्यवेक्षक (कैनिंग)-आठ
  • सहायक विकास अधिकारी-छह
  • बागान पर्यवेक्षक- चार
  • गार्डन ओवरसियर- एक
  • बीज परीक्षण सहायक के-दो
  • फार्म पर्यवेक्षक-एक

Related posts

उत्तराखंड़ हैं शिक्षा का हब-त्रिवेंद्र सिंह रावत

mohini kushwaha

IPL: विराट की सेना के सामने होंगे युवा कप्तान पंत

pratiyush chaubey

Scotland Gurudwara: स्कॉटलैंड में भारतीय उच्चायुक्त को गुरुद्वारे में दाखिल होने से रोका, भाजपा ने की निंदा

Rahul