featured उत्तराखंड राज्य

Uttarakhand: जनता को किए वादे कैसे पूरी करेंगी भाजपा? सीएम पुष्कर धामी ने बताया आगे का प्लान

Screenshot 2022 03 24 130410 Uttarakhand: जनता को किए वादे कैसे पूरी करेंगी भाजपा? सीएम पुष्कर धामी ने बताया आगे का प्लान

उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर सत्ता संभालने के बाद कहा कि भाजपा सरकार का संकल्प है कि अंतिम छोर के आखिरी में बैठे व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचाई जाए। सीएम धामी ने आगे कहा कि विकास कार्यो को गति देने के लिए गुरुवार को कैबिनेट बैठक बुलाई गई है। 

वही यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के सवाल पर सीएम धामी ने कहा कि जो भी संकल्प लिए गए हैं उन्हें निश्चित ही पूरा किया जाएगा। उत्तराखंड पक्ष विपक्ष सबका है। सरकार सभी का सहयोग लेते हुए विकास के पथ पर आगे की ओर अग्रसर होगी।

बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा को दो तिहाई बहुमत के साथ एक बार फिर सरकार बनाने का मौका दिया। इसके लिए मैं जनता का आभार करता हूं और उन्हें नमन करता हूं।

भाजपा सरकार का उद्देश्य है कि राज्य के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी सुविधाएं उपलब्ध हो। उत्तराखंड देश का श्रेष्ठ राज्य बनी इसके लिए सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारण के मंत्र पर कार्य किया जाएगा।

सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि के मुताबिक आने वाला दशक उत्तराखंड का दशक है। जिसको परिपूर्ण करना सरकार का संकल्प है।

मैंने फर्स्ट में किए गए वादों को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा सरकार बनने से पहले जो भी वादे व संकल्प लिए गए थे उन पर काम अभी से शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी में गुरुवार यानी आज कैबिनेट की पहली बैठक आयोजित की जा रही है। बैठक के दौरान कई निर्णय लिए जाएंगे। सीएम धामी ने आगे कहा कि उत्तराखंड की जनता के सर्वगींण सर्व विकास के लिए हम काम करेंगे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में चल रही योजनाओं को उत्तराखंड में तेजी से लागू किया जाएगा। केंद्र एवं राज्य की डबल इंजन सरकार की सभी योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारने का काम किया जाएगा। 

 

Related posts

राम मंदिर मुद्दे पर बीजेपी नेता राम माधव का बड़ा बयान

Ankit Tripathi

थलसेना अध्यक्ष दलबीर सिंह करेंगे चार दिवसीय चीन यात्रा

shipra saxena

आज विनायक चतुर्थी पर जानिए कैसे करें भगवान गणेश को प्रसन्न, क्या है शुभ मुहूर्त

Aditya Mishra