Breaking News featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंड: अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का हथौड़ा

karwahi 00000 उत्तराखंड: अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का हथौड़ा

देहारादून। उत्तराखंड में प्रधाकिरण द्वारा अनाधिकृत निर्माण पर रोक लगाने के लिए अलग-अलग जगाहों पर कार्यवाही की गई है। पहला मामला देहराखास में सरस्वती विहार और पाम सिटी का हैं जहां पर मानचंद और दिगम्बर द्वारा लगभग 30 बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया गया था, लेकिन प्राधिकरण ने इस पर एक्शन लेते हुए कब्जा की हुई जमीन पर बनाए गए निर्माण को गिरा दिया है। इसके अलावा सड़क पर प्लांटिंग के लिए बनाए गए डिमॉर्कशन को भी ध्वस्त कर दिया गया है। कार्यवाही के दौरान सहायक अभियंता एम एन जोशी, अवर अभियंता प्रेम पाल सिंह और प्राधिकरण के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।karwahi 00000 उत्तराखंड: अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का हथौड़ा

इसके अलावा प्राधिकरण ने ग्राम ढूधली में भी अवैध कब्जे पर कार्यवाही करते हुए महंत, मांनचन्द और सागर द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज के पीछे दो अलग-अलग जमीन पर बने लगभग एक जमीन पर 50 बीघा और दूसरी पर 40 बीघा जमीन पर बने अवैध निर्माण को भी तोड़ दिया। यहां भी सड़क पर प्लांटिंग के लिए दो डिमॉर्शन बनाए गए थे उन्हें भी तोड़ दिया गया है। बता दें कि इस जमीन पर पहले भी प्रशासन का हथौड़ा चल चुका है, लेकिन इसके बाद भी इन लोगों ने यहां दोबारा निर्माण कर लिया था, जिसे अब फिर से ध्वस्त कर दिया गया है।

इस दौरान स्थल पर सहायक अभियंता एम एन जोशी अवर अभियंता प्रेम पाल सिंह , पुलिस फ़ोर्स तथा अन्य प्राधिकरण के अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में शांतिपूर्ण तरीके से कार्यवाही सम्पन्न की गई। इसके साथ ही एक अन्य प्रकरण में सरदार वीरेंद्र सिंह अरोरा द्वारा 2 कॉन्वेंट रॉड पर किये जा रहे अवैध आवासीय निर्माण को सील कर दिया गया है। इस स्थल को सील करने के दौरान यहां प्रशासन के एमएन जोशी, एई संजीव अग्रवाल, जेई और कई पर्यवेक्षक मौजूद रहे। 

Related posts

सिद्धू ने की कांग्रेस अध्यक्ष की तारीफ, कहा- राहुल के नेतृत्व में एक बार फिर करेंगे वापसी

Breaking News

खराब खड़े ट्रक से टकराई कार, सड़क हादसे में तीन की मौत

Aditya Mishra

मुख्य सचिव को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट का आदेश, मीटिंग में नहीं आएंगे अंशु प्रकाश

Rani Naqvi