उत्तराखंड देश राज्य

फसलों को नष्ट करने वाले बंदरों के खिलाफ उत्तराखण्ड सरकार उठज्ञयेगी ये कदम

destroying crops फसलों को नष्ट करने वाले बंदरों के खिलाफ उत्तराखण्ड सरकार उठज्ञयेगी ये कदम

देहरादून। उत्तराखंड में 1.5 लाख से अधिक बंदर हैं और उनके द्वारा फसलों को नष्ट करने के कारण, उत्तराखंड सरकार ने केंद्र सरकार से उन्हें हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर वर्मिन घोषित करने की अनुमति मांगी है।

वर्मिन घोषित होने के बाद बंदरों को मारा जा सकता है। यह बात गुरुवार को उत्तराखंड विधानसभा में वन और वन्यजीव मंत्री, हरक सिंह रावत ने कही। देवप्रयाग विधायक, विनोद कंडारी ने विशेष रूप से पहाड़ी क्षेत्रों में बंदरों से हुए नुकसान के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वर्तमान में राज्य के पास चिडियापुर, रानीबाग और अल्मोड़ा में बंदरों के लिए तीन बचाव केंद्र हैं। इन केंद्रों में अब तक 7093 बंदरों की नसबंदी की जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेशों के अनुसार, राज्य सरकार ने चमोली और अल्मोड़ा में दो बड़े बचाव केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा, “ये केंद्र लगभग 200 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले हुए हैं जो बंदरों को एक प्राकृतिक एहसास देंगे।

एक पूरक प्रश्न उठाते हुए, रानीखेत के विधायक, करण माहरा ने गहरे जंगलों में छोड़े जाने से पहले सिमी के चिकित्सा जांच के बारे में जानने की मांग की। मंत्री ने कहा कि वन विभाग ने वेट के 27 पद सृजित करने का निर्णय लिया है।

 

Related posts

आखिर क्यों नही हो रही दाती महाराज की गिरफ्तारी ?

Breaking News

रेप के आरोपी गायत्री प्रजापति को जमानत देने वाले जज सस्पेंड

kumari ashu

शराब पीकर कार्यालय में ही सो गये स्टेशन मास्टर, 45 मिनट तक रेड सिग्नल देख खड़ी रही ट्रेन

mohini kushwaha