featured उत्तराखंड

Uttarakhand H3N2 Influenza: उत्तराखंड में इन्फ्लूएंजा से बचाव को लेकर एडवाइजरी जारी, जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

H3N2 v Uttarakhand H3N2 Influenza: उत्तराखंड में इन्फ्लूएंजा से बचाव को लेकर एडवाइजरी जारी, जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

Uttarakhand H3N2 Influenza: उत्तराखंड में सीजनल इंफ्लूएंजा वायरल को लेकर सरकार सतर्क हो गई है। सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी किया है। इसमें वायरल के बचाव और प्रभावी रोकथाम संबंधी निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें :-

गुजरात: वलसाड में 10 कबाड़ के गोदामों में लगी आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद

सीजनल इंफ्लूएंजा से बचाव के दिए निर्देश
अपर सचिव स्वास्थ्य अमनदीप कौर की ओर से जारी पत्र के मुताबिक सीजनल इंफ्लूएंजा (एच1एन1, एच3एन2 आदि) से बचाव के निर्देश दिए गए हैं। सभी जिला, बेस और संयुक्त चिकित्सालयों में इलाज के लिए आइसोलेशन बेड, वार्ड, आईसीयू और वेंटिलेटर आदि की व्यवस्था करने को कहा गया है।

उपचार के साथ ही लोगों को किया जाए जागरूक
साथ में इंफ्लूएंजा के मामले में रोगी की पहचान, त्वरित उपचार और मरीज को गंभीर हालत में रेफर करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसमें यह भी कहा गया है कि उपचार के साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जाए

मास्क और सेनेटाइजर का करें उपयोग
सरकार ने राज्य में आने वाले पर्यटकों से अपील करते हुए कहा है कि प्रदेश में घूमने आने वाले पर्यटक भी सीजनल इंफ्लूएंजा वायरल से बचाव के लिए मास्क पहने और सेनेटाइजर का उपयोग करें।

वायरस से ग्रसित होने के लक्षण

  • एक सप्ताह या इससे अधिक दिन तक बुखार होना।
  • नाक से पानी आना।
  • सिर में दर्द बना रहना।
  • उल्टी जैसा महसूस होना।
  • भूख में कमी होना।
  • शरीर में दर्द बना रहना।
  • तेज बुखार भी होना।
  • काफी समय तक खांसी आना।
  • बलगम की परेशानी बढ़ना।

Related posts

अफगानिस्तान मुद्दे पर बैठक शुरू, NSA अजीत डोभाल ने कहा- अफगान के लोगों की मदद करने में देंगे योगदान

Rahul

स्कूल में हिजाब पहनने से किया मना, तो प्रिंसिपल बन गई हिटलर

Breaking News

दिल्लीवालों को केजरीवाल ने दी एक और सौगात, जीबी पंत में मिलेगी 50% की छुट

Breaking News