Breaking News featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंड सरकार ने तैयार की आंचल ब्रांड, बाज़ार में उतरेगा आंचल ब्रांड का आर्गेनिक घी

आंचल ब्रांड

उत्तराखंड सरकार की अपनी ब्रांड बनाने की ओर तेजी से कर रही हैं और इस प्रकार के कार्यो को बढ़ावा भी दे रही हैं. इसी कड़ी उत्तराखंड सरकार जल्द ही आंचल ब्रांड के नाम से आर्गेनिक घी तैयार कर बाजार में उतारने में अपना सहयोग देगी. साथ ही सरकार इस ब्रांड की  मार्केटिंग भी करेगी. सरकार इस प्रकार के कार्यो में लोगों को प्रोत्साहन भी दे रही हैं. इसके दुग्ध विकास विभाग ने दुग्ध उत्पादक किसानों को चिन्हित किया जा रहा हैं. ऊधमसिंह नगर जिले के प्रतापनगर में एक दुग्ध समिति को आर्गेनिक प्रमाणीकरण मिल चुका हैं. आर्गेनिक घी के बाजार में दोगुने दाम मिलने से दुग्ध उत्पादकों की आमदनी बढ़ेगी.

आंचल ब्रांड से होगी दूध की मार्केटिंग

उत्तराखंड में डेरी व्यवसाय रोजगार का एक बड़ा माध्यम हैं. सरकार की ओर से भी दुग्ध उत्पादन में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं चला कर रियायतें दी जा रही हैं. सरकार ने राज्य में उत्पादित दूध की मार्केटिंग के लिए आंचल ब्रांड तैयार कर लिया हैं.

आर्गेनिक घी भी किया जाएगा तैयार

दुग्ध समितियों के माध्यम से किसानों से रोजाना दूध एकत्रित कर उसे बाजार में बेचा जाता हैं. दूध के अलावा अब आर्गेनिक घी भी तैयार किया जायेगा। ऊधमसिंह नगर जिले के प्रतापनगर में एक दुग्ध समिति को 50 दुधारू गाय खरीदने के लिए दुग्ध विकास विभाग की ओर से राष्ट्रीय सहकारिता विकास निगम से ऋण उपलब्ध कराया गया।

उत्पादित दूध को मिला आर्गेनिक सर्टिफिकेशन

समिति की ओर से उत्पादित दूध को आर्गेनिक सर्टिफिकेशन प्रमाण पत्र मिल गया हैं. रुद्रप्रयाग जिला पहले से ही सरकार ने जैविक घोषित किया हैं. इस जिले में स्थापित दुग्ध समितियों से जुड़े किसानों को आर्गेनिक प्रमाणीकरण के लिए चयनित किया जा रहा हैं.

आर्गेनिक घी का मिलेगा दोगुन दाम

आंचल ब्रांड के नाम से जल्द ही उपभोक्ताओं को आर्गेनिक घी उपलब्ध होगा। इसके लिए रुद्रप्रयाग समेत अन्य जिलों में दुग्ध उत्पादकों को आर्गेनिक सर्टिफिकेशन दिलाने के लिए प्रक्रिया चल रही हैं. आर्गेनिक घी के बाजार में दोगुने दाम मिलेंगे। अभी तक आंचल घी 550 रूपए  प्रति किलो बिक रहा हैं.  आर्गेनिक घी के 1200 रूपए तक दाम मिलेंगे।

उत्तराखंड के उत्पादों का बनाया जाएगा अम्ब्रेला ब्रांड: सीएम त्रिवेंद्र

Related posts

राहुल गांधी का दावा- 17 दिनों में प्रदर्शन कर रहे 11 किसानों ने तोड़ा दम, केंद्र सरकार का नहीं पसीज रहा दिल

Aman Sharma

Azam Khan News: आजम खान ने जताई एनकाउंटर की आशंका, जेल शिफ्ट करते समय किया दावा

Rahul

मनीष सिसोदिया की पत्नी अस्पताल में भर्ती, नहीं मिली मिलने की इजाजत

Rahul