featured उत्तराखंड

कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह का डोर टू डोर अभियान शुरू, जनता से मांगे वोट

Screenshot 1195 कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह का डोर टू डोर अभियान शुरू, जनता से मांगे वोट

निजामुद्दीन शेख, संवाददाता

चुनावों को अब कुछ ही समय बचा है। ऐसे में अब सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। ताकि आने वाले चुनावों में उन्हें जीत मिल सके।

यह भी पढ़े

बसंत पंचमी के साथ ब्रज में होली का आगाज, बांके बिहारी मंदिर में बरसा अबीर-गुलाल

 

इसी कड़ी के चलते आगामी 14 फरवरी को होने वाले चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। कांग्रेस अब लगातार जनसंपर्क कर रही है। काशीपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह भी डोर टू डोर जाकर क्षेत्र की जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने के लिए अपील कर रहे हैं।

Screenshot 1195 कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह का डोर टू डोर अभियान शुरू, जनता से मांगे वोट

इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह ने कहा कि जनसंपर्क के दौरान कम समय के चलते थोड़ी सी दिक्कतें आ रही हैं । लेकिन लोगों के पास जाने से क्षेत्र की दिक्कतों से भी रूबरू हो रहे हैं । जिसके चलते चार बार के विधायक रहे हरभजन सिंह चीमा ने काशीपुर क्षेत्र में विकास नहीं करवाया है। हमें उम्मीद है कि काशीपुर क्षेत्र की जनता हमें वोट देकर विधानसभा में भेजेगी और हम विधानसभा में जाकर काशीपुर की समस्याओं के बारे में आवाज़ उठाएंगे ।

Screenshot 1198 कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह का डोर टू डोर अभियान शुरू, जनता से मांगे वोट

इस मौके पर उन्होने यह भी कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि काशीपुर क्षेत्र की जनता कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट देकर जीत दर्ज कराएगी । जनसंपर्क के दौरान लोगों का अपार समर्थन मिला है और हम उत्तराखंड प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनाने जा रहे हैं।

Related posts

राजस्थान चुनाव से पहले कांग्रेस ने लिया अहम फैसला, डाल सकता है चुनाव पर असर

mohini kushwaha

कमलेश तिवारी हत्याकांड के दो अन्य कथित आरोपियों को पकड़ने वाले को यूपी पुलिस देगी ढाई-ढाई लाख रुपये का ईनाम

Rani Naqvi

हरिद्वार: कुंभ मेले में अनोखी पहल, इस्तेमाल किए गए कुकिंग तेल से बनेगा बायोडीजल

Aman Sharma