बदरीनाथ धाम में उत्साहपूर्वक भगवान नर -नारायण जी की जयंती मनायी जा रही है। इस अवसर पर उत्सव यात्रा भी निकाली जाती है।
यह भी पढ़े
Uttarakhand: चीन और नेपाल सीमा पर बसे गुंजी में फहराया जाएगा 100 फुट ऊंचा तिरंगा
आज बदरीनाथ मंदिर से माता मूर्ति मंदिर के लिए भगवान श्री नर नारायण जी की डोली रवाना हुई । इससे पूर्व श्री बदरीनाथ मंदिर में पूजा -अर्चना, बाल भोग आयोजित हुआ।
माता मूर्ति मंदिर पहुंच कर भगवान नर- नारायण जी ने माता मूर्ति के दर्शन किये, माता का आशीर्वाद लिया।इस अवसर पर धर्माधिकारी एवं आचार्यों द्वारा माता मूर्ति एवं भगवान नर नारायण जी की पूजा-अर्चना की गयी । उल्लेखनीय है कि भगवान नर-नारायण, विष्णु भगवान के 24 अवतारों में शामिल हैं उन्होंने लोक कल्याण हेतु बद्रीकाश्रम में कठिन तपस्या की द्वापर में नारायण ने कृष्ण तथा नर ने अर्जुन के रुप में जन्म लिया। भगवान नर – नारायण कल प्रात: भगवान बदरीविशाल के जन्म स्थल पर श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे।
बदरीनाथ में उनके अवतरण की खुशी में सदियों से हर वर्ष नर-नारायण जयंती मनाते आ रहे हैं। यह पौराणिक परम्परा आज भी अनवरत चल रही है।