उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंडःकांग्रेस ने नगर निकाय चुनाव के विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों की सूची जारी की

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा राज्य की नगर निगम, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष पदों पर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना द्वारा जारी सूची में 6 नगर निगम, 37 नगर पालिका परिषद एवं 36 नगर पंचायतों के अध्यक्षों की घोषणा की गई है।

 

प्रीतम सिंह 01 उत्तराखंडःकांग्रेस ने नगर निकाय चुनाव के विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों की सूची जारी की
उत्तराखंडःकांग्रेस ने नगर निकाय चुनाव के विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों की सूची जारी की

इसे भी पढ़ेःउत्तराखंडः 18 नवंबर को होगा निकाय चुनाव का मतदान,आचार संहिता लागू

नगर निगम के उम्मीदवारों के नाम

देहरादून में दिनेश अग्रवाल, ऋषिकेश में लक्ष्मी राजवाण, हरिद्वार में अनीता शर्मा कोटद्वार में हेमलता नेगी, हल्द्वानी में सुमित हृदेश, काशीपुर में मुक्ता सिंह कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी होंगे।नगर पालिका परिषदः विकासनगर में देवानंद पासी, मसूरी में मेघ सिंह कंडारी हरबर्टपुर में देवेंद्र बिष्ट, डोईवाला में सुमित्रा मनवाल, मंगलोर मैं चौधरी इस्लाम लश्कर में जगदेव सिंह, शिवालिक नगर में महेश प्रताप सिंह राणा, उत्तरकाशी में रमेश सेमवाल, वाडकोड में लालदेई,

चिन्यालीसौड़ में मनोरमा रमोला, चमोली-गोपेश्वर में सुरेंद्र लाल जोशीमठ में शैलेंद्र पंवार, गोचर इंदु पवार, कर्णप्रयाग मनोरमा देउली ,नरेंद्र नगर से राजेंद्र सिंह राणा, चंबा से सुमना रमोला, देवप्रयाग से मुकेश प्रयाग वाल, मुनिकिरेती-ढ़ालनवाला से दिनेश व्यास,रुद्रप्रयाग से गीता झ्किवाड़, पिथौरागढ़ से जगत सिंह खाती, धारचूला से लक्ष्मी गुंज्याल डीडीहॉट से हेमंती भंडारी, चंपावत से विजय वर्मा टेकनपुर से हरीश भट्ट पौड़ी से विनोद बिष्ट, दुगड्डा से जसोदा बडोला अल्मोड़ा से प्रकाश जोशी, बागेश्वर से महेश कंडपाल, नैनीताल से सचिन नेगी, रामनगर से मोहम्मद अकरम, भावली से पुष्पेश पांडे गदरपुर से दिशा बांग, जसपुर से किच्छा से श्रीदर्शन कोली सितारगंज से अनवर खटीमा से सोनी राणा महुआ खेड़ा गंज से नसीमा बेगम कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी होंगे।

इसे भी पढ़ेःभाजपा ने उत्तराखंड में जारी की निकाय चुनाव में प्रत्याशियों की सूची

नगर पंचायत के उम्मीदवारों के नाम

झबरेड़ा से  चौधरी गौरव सिंह, लण्ढौरा से आसिफ ,भगवानपुर से मास्टर सत्यपाल ,पुरोला से हरिमोहन सिंह नेगी, नौगांव से राजेश नंद, प्रयाग से कनिष्क सिद्दीकी, पोखरी से जगदीश  पुष्कर सिंह रावत, थराली से कुंती देवी ,पीपलकोटी बिहारी लाल त्रिवेंद्र बृजेश्वरी देवी घनसाली नागेंद्र राजवाड़ा उषा देवी राम गांव से अनीता रावत चमियाला से ममता पवार अगस्त मुनि राधा देवी लखनऊ प्रकाश तिलवाड़ा से रेखा भंडारी स्वर्ण आश्रम से जॉब अग्रवाल सतपुली रौतेला गंगोलीहाट सीता वनवास सुधा बिष्ट द्वाराहाट से निर्मल कुमार भिकियासेन कमला देवी कपूर से गोविंद सिंह कालाढूंगी शक्ति लाल कुआं से मित्रा भीमताल से दीपक चुनौतियां महुआ डा व्हरा शाहजहां खातून सुल्तान मोहम्मद रफी के लक्ष्मी देवी राय शक्तिगढ़ रमेश राय नानकमत्ता प्रेम सिंह दुर्गा और गूलरभोज से रेवती देवी कांग्रेश पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी होंगे।

Related posts

बीजेपी विधायक की फिसली जुबान कहा- हम कैसे मान लें महिलाओं पर अत्‍याचार हो रहा है? न गर्लफ्रेंड बनाना चाहिए न ब्‍वॉयफ्रेंड

rituraj

उत्तराखंड: पूर्व सीएम ने कसा मौजूदा सीएम पर तंज, कहां- गैरसैंण से दो दिन में ही भाग गई सरकार

Breaking News

JMI के छात्रों का विरोध प्रदर्शन, 31 दिसंबर तक 144 धारा लागू

Trinath Mishra