उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली के दौरे पर जा रहे हैं। सीएम करीब 1:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री धामी दिल्ली पहुंचेंगे। 3.30 बजे सीएम दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन पहुंचेंगे।
ये भी पढ़ें :-
Dadasaheb Phalke Awards: अभिनेत्री आशा पारेख को दिया जाएगा दादासाहेब फाल्के अवार्ड्स
सीएम धामी ने बताया कि केंद्रीय पर्यटन मंत्री से मुलाकात करेंगे। वहीं, पर्यटन क्षेत्र में चल रही कुछ योजनाएं के बारे में भी जानकारी लेगें। वहीं, बताया जा रहा है कि वे वहां कई और केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे और प्रदेश की मौजूदा परिस्थितियों के बारे में जानकारी देंगे।