उत्तराखंड

अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा को लेकर एनएसए से मिले उत्तराखंड के सीएम

78955555 अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा को लेकर एनएसए से मिले उत्तराखंड के सीएम

नई दिल्ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल से मुलाकात कर आंतरिक सुरक्षा के साथ ही चीन और नेपाल से लगती सूबे की सीमा की सुरक्षा को लेकर मंत्रणा की।

78955555 अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा को लेकर एनएसए से मिले उत्तराखंड के सीएम

डोभाल के आवास पर हुई यह मुलाकात यूं तो शिष्टाचार मुलाकात बताई जा रही है। हालाकिं, सूत्र बताते हैं कि इस मुलाकात में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सीमा क्षेत्रों में सुरक्षा पर भी चर्चा की। उत्तराखंड राज्य की सीमाएं नेपाल और चीन को छूती हैं, ऐसे में सीमा पर चर्चा होगा लाजिमी ही है| साथ ही दोनों के बीच राज्य में बढ़ रहे पलायन को लेकर भी चर्चा हुई।

रावत पहले भी कई दफा राज्य से बढ़ते पलायन पर चिंता जाहिर कर चुके हैं और भरोसा जता चुके हैं कि उनकी सरकार व केंद्र सरकार मिलकर पलायन पर रोक लगाएगी। बता दें कि एनएसए अजीत डोभाल और सीएम त्रिवेंद्र रावत उत्तराखंड के पौड़ी जिले के मूल निवासी हैं। इस मुलाकात के दौरान सैन्य प्रमुख जनरल विपिन सिंह रावत, उत्तराखंड के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धन सिंह रावत, भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी और उत्तराखंड के मुख्य सचिव एस. रामास्वामी भी मौजूद रहे।

Related posts

मीनाक्षी सुन्दरम से पूरे प्रदेश से 500 प्रिंसिपल्स ने एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया

Shubham Gupta

धार्मिक स्थल बदरीनाथ की यात्रा की निंदा करना ‘अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण’: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रात

bharatkhabar

विश्व प्रसिद्ध कैलास मानसरोवर यात्रा का आंठवें दल को खराब मौसम के चलते अल्मोड़ा टीआरसी में रुकना पड़ा

Rani Naqvi