featured उत्तराखंड

उत्तराखंड बोर्ड: 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं हुई रद्द, 12वीं की स्थगित

up-board-exams

देश में कोरोना से स्थिति दिन ब दिन गंभीर होती जा रही है। वहीं कोरोना की वजह से CBSE, ICSE, JEE Main, NEET और कई परीक्षाएं स्थगित की जा रही है। इसी क्रम में अब उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं पर भी इसका प्रभाव पड़ा है। दरअसल कोरोना के प्रकोप को देखते हुए उत्तराखंड बोर्ड की 4 मई से होने वाली परीक्षाओं को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

बता दें कि 10वीं और 12वीं की 4 मई से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली थी, लेकिन प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद ने बताया कि 10वीं की परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। वहीं 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। शिक्षामंत्री ने कहा कि अभिभावकों और छात्रों की मांग पर, और कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।

2 लाख 70 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में 2 लाख 70 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। जिनमें से 10वीं में 1,48,355 और 12वीं में 1,22,184 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। जिनकी परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश भर में 1347 परीक्षा केंद्र बनाए गए।

राज्य में स्थिति गंभीर

उत्तराखंड में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। राज्य में पहली बार 24 घंटे में 37 मरीजों की मौत हुई है, वहीं 2,757 नए संक्रमित मिले हैं। सिर्फ देहरादून जिले में 1179 लोग संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 21 हजार 403 हो गई है।

Related posts

कैसे दूर होगी आंखों की थकान, जानिए आसान तरीका

Aditya Mishra

नृसिंह जयंती पर करे ये उपाय, मिलेगा मनचाहा आशीर्वाद

mohini kushwaha

महाकाल मंदिर में रंगपंचमी पर राजाधिराज भगवान महाकाल ने टेसू के फूलों से बने रंग से खेली होली

Rani Naqvi