featured उत्तराखंड

उत्तराखंड: अनंत अंबानी बनाए गए चारधाम देवस्थानम बोर्ड के सदस्य

anant उत्तराखंड: अनंत अंबानी बनाए गए चारधाम देवस्थानम बोर्ड के सदस्य

देहरादून: चारधाम यात्रा का प्रबंधन देखने वाले देवस्थानम बोर्ड में प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी को सदस्य नामित किया गया है। पर्यटन विभाग के सचिव दिलीप जावलकर ने अधिसूचना जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी।

दानदाता की श्रेणी के रूप में नामित

उन्होने कहा कि अनंत अंबानी को हिंदू धार्मिक मामलों में विशेष रुचि रखने वाले दानदाता की श्रेणी के रूप में सदस्य नामित किया गया है। बता दें कि राज्य सरकार की ओर से साल 2020 में त्रिवेंद्र सिंह सरकार के कार्यकाल में देवस्थानम बोर्ड गठित किया गया था। तब से ही इसका विरोध किया जा रहा है।

देवस्थानम बोर्ड की कार्यशैली पर ऐतराज

बता दें कि कुछ दिनों पहले देवभूमि तीर्थ पुरोहित महापंचायत की ऑनलाइन वार्ता हुई थी। जिसमें देवस्थानम बोर्ड की कार्यशैली पर कड़ा ऐतराज जताया गया था। इसमें निर्णय लिया गया था कि महापंचायत से जुड़ी सभी पंचायतें सीएम को ज्ञापन सौंपकर देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग करेंगी।

देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग

महापंचायत के पदाधिकारियों ने कई बार सीएम से मिलकर बोर्ड को भंग करने की मांग की है। लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया। जिससे तीर्थ पुरोहितों में नाराजगी है। पुरोहितों का कहना है कि पिछले साल बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि में बदलाव किया गया। और इस साल भगवान के अभिषेक और आरती के समय में बदवाल हुआ।

Related posts

विपक्ष के लगा बड़ा झटका, नीतीश के बाद AIADMK जा सकती है एनडीए के साथ

piyush shukla

अमेरिकी चुनावों में क्यों खेला जा रही हिन्दू कार्ड?, जानिए किसे होगा फायदा..

Rozy Ali

उप्रःहरदोई में चेकिंग के नाम पर पुलिस कर रही रिश्वतखोरी,वीडियो हुआ वायरल

mahesh yadav