उत्तराखंड featured राज्य

उत्तराखंडःअल्मोड़ा बाजार में पॉलीथीन के खिलाफ प्रशासन और नगरपालिका ने छापेमारी की

पॉलीथीन को लेकर छापेमारी उत्तराखंडःअल्मोड़ा बाजार में पॉलीथीन के खिलाफ प्रशासन और नगरपालिका ने छापेमारी की

उत्तराखंड के अल्मोड़ा बाजार में पॉलीथीन के खिलाफ प्रशासन और नगरपालिका ने छापेमारी की।

जिसमें पॉलीथीन और अन्य शिकायतों पर छापा मारा।

पांच दुकानों में पॉलीथीन मिलने से चालान किया गया।

 

पॉलीथीन को लेकर छापेमारी उत्तराखंडःअल्मोड़ा बाजार में पॉलीथीन के खिलाफ प्रशासन और नगरपालिका ने छापेमारी की
उत्तराखंडःअल्मोड़ा बाजार में पॉलीथीन के खिलाफ प्रशासन और नगरपालिका ने छापेमारी की

 

विवेक राय ने बताया कि  एक दुकान में भारी मात्रा में पॉलीथीन व अवैध गैस के सिलेंडर मिले हैं।

जिस पर कार्यवाही की गई  हैं।

एसडीएम ने कहा कि प्रदेश में पालीथीन उन्मूलन को लेकर ही अल्मोड़ा में भी कार्यवाही की गयी।

एसडीएम सदर, विवेक राय ने बताया कि हमने नगरपालिका की टीम के साथ पॉलीथिन उन्मूलित करने के लिए छापेमारी की थी।

बैन हुई पॉलीथीन, इस्तेमाल करने पर देगा होगा 5,000 जुर्माना

जिसमें मार्केट के अधिकतर दुकानदारों के पास कपड़े के बैग मिले हैं।

लेकिन एक गली के अंदर दुकान में भारी मात्रा में पॉलीथिन मिला है। और कुछ छोटे सिलेंडर भी बरामद हुए हैं जो कि इलीगल हैं।

बता दें कि विवेक राय ने बताया कि पॉलीथीन मुखबिर की सूचना पर बरामद किए गए हैं।

जिसके बाद डीएसओ को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

एसडीएम ने कहा कि प्रदेश में पालीथीन उन्मूलन को लेकर ही अल्मोड़ा में भी कार्यवाही की गयी।

एसडीएम सदर, विवेक राय ने बताया कि हमने नगरपालिका की टीम के साथ पॉलीथिन उन्मूलित करने के लिए छापेमारी की थी।

निर्मल उप्रेती

Related posts

संघ का उदेश्य समाज को जोड़कर राष्ट्र को पुन: परमवैभव पर पहुंचाना: मनमोहन वैद्य

Rani Naqvi

बढ़ती जा रही है पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख रहे असद दुर्रानी

Rani Naqvi

सीएम योगी की फोटो पर शशि थरूर ने कसा तंज, गंगा भी स्वच्छ रखनी है और पाप भी यहीं धोने हैं

Rani Naqvi